19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

?????. ???? ?? ???? ??? ??? ?? ?? ???, ?? ?????

हादसा. डंपर की चपेट में आकर एक की मौत, एक गंभीर प्रतिनिधि, रामगढ़ गोड्डा दुमका सड़क मार्ग के महुबन्ना चिहरबनी मोड़ के पास दो लोग एक डंपर की चपेट में आ गये. जिससे एक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई, जबकि दूसरे की स्थिति गंभीर बनी हुई है. उक्त दोनों व्यक्ति महुबन्ना से कोआम […]

हादसा. डंपर की चपेट में आकर एक की मौत, एक गंभीर प्रतिनिधि, रामगढ़ गोड्डा दुमका सड़क मार्ग के महुबन्ना चिहरबनी मोड़ के पास दो लोग एक डंपर की चपेट में आ गये. जिससे एक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई, जबकि दूसरे की स्थिति गंभीर बनी हुई है. उक्त दोनों व्यक्ति महुबन्ना से कोआम मजदूरी करने पैदल जा रहे थे, तभी रामगढ़ से दुमका जा रहे डंपर (जेएच 04 क्यू 1481) ने टक्कर मार दी. जिसमें महबन्ना गांव निवासी 38 वर्षीय गुलेंदर दास की मौत घटनास्थल पर ही हो गई और श्याम सुंदर दास घायल हो गया, जिसका ईलाज रामगढ़ स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है. दुर्घटना को अंजाम देकर भागने के क्रम में ट्रक चालक ने एक बैल को भी कूचलकर मार डाला और असंतुलित होकर एक खेत में घूस गया. इस घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने डंपर का पीछा कर तोड़फोड़ की और सड़क को जाम कर दिया. सड़क जाम होने की सूचना पाकर रामगढ़ थाना प्रभारी राम चरित्र पाल, अंचल सीआई, महुबन्ना के मुखिया संतोष किस्कू, झामुमो नेता छोटेलाल मंडल मौके पर पहुंचे और मृतक के परिजनों व ग्रामीणों को समझा बुझाकर किसी तरह जाम हटवाया. इसके बाद अंचल सीआई ने मृतक की पत्नी श्यामा देवी को नगद 10 हजार रूपये का मुआवजा दिया और दो सप्ताह के अंदर 10 हजार रूपये देने का आश्वासन दिया. ग्रामीणों ने बताया कि उक्त डंपर रामगढ़ हंसडीहा सड़क चौड़ीकरण कार्य में डस्ट गिराने का कार्य कर रहा था. बहरहाल पुलिस ने डंपर को जब्त कर लिया है और लाश को पोस्टमार्टम के लिए दुमका भेज दिया. समाचार लिखे जाने तक मामला दर्ज नहीं किया गया था. ………………फोटो 07 रामगढ़ 1 व 2 घटना के बाद विलाप करते मृतक के परिजन व जब्त किया गया डंपर……………..

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें