28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

???-3// ?????? ?????? ?? ???? ???? ?????, ????

पेज-3// झारखंड जगुवार का जवान पड़ा बीमार, रेफरमुंह से निकल रहा था झाग, प्वाॅयजनिंग का मामला ! जवान मूलरूप से बिहार के लखीसराय का रहने वालासंवाददाता, दुमकाझारखंड जगुवार का एक जवान सुबह-सुबह गंभीर रूप से बीमार पड़ गया. बेहोशी की अवस्था में उसे जगुवार के सब इंस्पेक्टर व अन्य जवान सदर अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां […]

पेज-3// झारखंड जगुवार का जवान पड़ा बीमार, रेफरमुंह से निकल रहा था झाग, प्वाॅयजनिंग का मामला ! जवान मूलरूप से बिहार के लखीसराय का रहने वालासंवाददाता, दुमकाझारखंड जगुवार का एक जवान सुबह-सुबह गंभीर रूप से बीमार पड़ गया. बेहोशी की अवस्था में उसे जगुवार के सब इंस्पेक्टर व अन्य जवान सदर अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां लगभग एक घंटे तक उपचार किया गया, स्लाइन चढ़ाया गया, फिर आॅक्सीजन भी लगाये गये, पर स्थिति में सुधार न होते देख उसे भागलपुर रेफर कर दिया. जवान के बीमार होने की सूचना पाकर पुलिस उपाधीक्षक पीतांबर सिंह खेरवार, पुलिस इंस्पेक्टर सह नगर थाना प्रभारी विष्णु देव चौधरी, एसआइ इमदाद अंसारी, झारखंड जगुवार के अधिकारी सहित कई पुलिसकर्मी सदर अस्पताल पहुंचे हुए थे.साथी जवानों का था कहना, पहले भी हुई थी ऐसी परेशानीजवान का नाम अमरेंद्र कुमार बताया जा रहा है. जो मूल रूप लखीसराय का रहने वाला है. साथी जवानों ने बताया कि बिहार के भागलपुर के एक चिकित्सक से उसका इलाज चल रहा है, इसलिए भागलपुर ले जाया जा रहा है. वहां उसके परिजन भी पहुंच रहे हैं. जवानों ने बताया कि अमरेंद्र भी उनके साथ बिहार में अंतिम चरण के चुनाव के दौरान साहिबगंज में बिहार की सीमा से सटे क्षेत्र में लगायी गयी डयुटी के बाद शाम को लौटा था. सुबह अचानक उसकी स्थिति बिगड़ गयी, जिसके बाद वे लोग उसे अस्पताल लेते आये थे. …………फोटो7 दुमका 01/03सदर अस्पताल से रेफर किये जाने के बाद जवान को भागलपुर ले जाने की तैयारी करते अधिकारीगण………….कहते हैं अस्पताल उपाधीक्षकसदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ दिलीप केशरी ने बताया कि उनके अस्पताल पहुंचने के पहले इस जवान को नाजुक स्थिति में सदर अस्पताल लाया गया था. जानकारी मिली है कि उस वक्त वह बेहोश था. उसके मुंह से झाग निकल रहा था. यह प्वायजिनंग के लक्षण हैं. हो सकता है कि किसी तरह का कोई विषाक्त चीज उसने खा ली हो. स्थिति बेहद गंभीर है, इसीलिए रेफर कर दिया गया है……………….7 दुमका 02: डॉ दिलीप केशरी………………

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें