नकली ईधन बनाने का भंडाफोड़गुप्त सूचना पर पुलिस ने छापेमारी कर 130 लीटर केरोसिन, 40 किलो कैमिकल पाउडर समेत अन्य सामान किया जब्ततेल की कालाबाजारी व नकली डीजल बनाने का मामला उज्ज्वल पर दर्जआरोपित उज्ज्वल की नहीं हो सकी गिरफ्तारीफोटो : 06 जाम 02 इसी झोपड़े में बनता था नकली तेल, 03 बरामद सामग्री प्रतिनिधि, मिहिजाम अर्से से झोपड़ी में चल रहे नकली डीजल तेल निर्माण की सूचना पर पुलिस ने छापेमारी कर भारी मात्रा में केराेसिन तेल और कैमिकल मौके से बरामद की है. नगर के कुर्मीपाड़ा इलाके में नकली डीजल बनाने की गुप्त सूचना मिलने के बाद पुलिस ने खपरैल के एक मकान से 130 लीटर केरोसिन, 40 किलोग्राम कैमिकल पाउडर, पाइप, टीप आदि बरामद किया है. पुलिस जब छापेमारी को पहुंती तो मकान में ताला लगा था. मौके पर किसी की गिरफ्तारी नहीं की जा सकी. छापेमारी एसपी के निर्देश पर किया गया. मामले को लेकर पुलिस ने प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी श्यामसुंदर पाठक की शिकायत पर भादवि की धारा 420, 465, 466, 467, 468, 471, 120बी, 7 आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत केराेसिन तेल की कालाबाजारी करने और नकली डीजल बनाने को लेकर मेन रोड निवासी उज्ज्वल मंडल के खिलाफ मामला दर्ज किया है. नकली डीजल के इस कारोबार ने एक बार फिर साफ कर दिया है कि अवैध व फर्जी कारोबार शहर में काफी फल-फूल रहा है. इससे पहले नकली कीटनाशक दवाओं के कारोबार के संचालन में भी पान के एक झोपड़े का रहस्य सामने आ चुका है. वैसे नकली इंधन निर्माण में विभिन्न कंपनियों से लेकर वाहन ऑनरों तक का सिंडिकेट काम करता है. पुलिसिया पड़ताल में यह बात सामने आ रही है. पुलिस के मुताबिक उज्ज्वल स्कूटर पर विभिन्न मोटर गैराजों, कारखानों से घूम -घूम कर पुराना मोबील इक्ट्ठा किया करता था. वहीं पुलिस मामले की बारिकी से जांच कर रही है.
???? ??? ????? ?? ????????
नकली ईधन बनाने का भंडाफोड़गुप्त सूचना पर पुलिस ने छापेमारी कर 130 लीटर केरोसिन, 40 किलो कैमिकल पाउडर समेत अन्य सामान किया जब्ततेल की कालाबाजारी व नकली डीजल बनाने का मामला उज्ज्वल पर दर्जआरोपित उज्ज्वल की नहीं हो सकी गिरफ्तारीफोटो : 06 जाम 02 इसी झोपड़े में बनता था नकली तेल, 03 बरामद सामग्री प्रतिनिधि, […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement