सहिया साथी संस्थागत प्रसव को बढ़ावा दें : चिकित्सा प्रभारी प्रतिनिधि, बासुकिनाथबीडी अस्पताल जरमुंडी में प्रखंड चिकित्सा प्रभारी डाॅ विजय कांत तिवारी की अध्यक्षता में सहिया साथी की बैठक हुई. सहिया साथी के कार्यों का मूल्यांकन करते हुए उसे आवश्यक निर्देश दिया. चिकित्सा प्रभारी ने सभी सहिया साथी से संस्थागत प्रसव में बढावा देने की बात कही. जेएसवाइ में अविलंब भुगतान, कुपोषण केंद्र में सहिया साथी की विशेष भागीदारी आदि कार्यों का मूल्यांकन करते हुए अविलंब प्रोत्साहन राशि का भुगतान करने का निर्देश दिया. कलस्टर बरमासा के सहिया साथी रिंकु देवी ने प्रखंड चिकित्सा प्रभारी डाॅ तिवारी से शिकायत करते हुए कहा कि उपस्वास्थ्य केंद्र हाट डुमरिया के अन्तर्गत कार्यरत एएनएम उषा कुमारी टीकाकरण के दिन नियमित रूप से नही आती है. चिकित्सा प्रभारी ने इसे गंभीरता से लेते हुए बैठक पंजी में संधारण कर आवश्यक कारवाई करने की बात कही. महिला बंध्याकरण शिविर को लेकर बीटीटी को आवश्यक निर्देश दिया. मौके पर बीटीटी संजीव कुमार, पुतुल दत्ता, पुनम कुमारी, हेलेना हेम्ब्रम, सहिया साथी नीता देवी, प्रेमवती देवी, रेणु देवी, वीणा देवी आदि उपस्थित थे.——————–फोटो-5 बासुकिनाथ-06——————बैठक करते बीटीटी एवं सहिया साथी——————–
????? ???? ???????? ????? ?? ?????? ??? : ???????? ???????
सहिया साथी संस्थागत प्रसव को बढ़ावा दें : चिकित्सा प्रभारी प्रतिनिधि, बासुकिनाथबीडी अस्पताल जरमुंडी में प्रखंड चिकित्सा प्रभारी डाॅ विजय कांत तिवारी की अध्यक्षता में सहिया साथी की बैठक हुई. सहिया साथी के कार्यों का मूल्यांकन करते हुए उसे आवश्यक निर्देश दिया. चिकित्सा प्रभारी ने सभी सहिया साथी से संस्थागत प्रसव में बढावा देने की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement