17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

???? : ?????? ?? ??? ??? 111 ?? ??? ???????

नाला : मुखिया के लिए कुल 111 ने भरे नामांकननाला. पंचायत चुनाव के लिए नामांकन के छठे और अंतिम दिन भी उम्मीदवारोa की भारी भीड़ उमड़ी. अंचलाधिकारी बंदना भारती के कार्यालय में सीमा मोहली बंदरडीहा, सामनी हेम्ब्रम खरा, सुंदरी हेम्ब्रम कास्ता, चुड़का मुर्मू धोबना, अजीत टुडू, फुलकुमारी मरांडी, श्रीधन मरांडी समेत आठ पुरुष व 15 […]

नाला : मुखिया के लिए कुल 111 ने भरे नामांकननाला. पंचायत चुनाव के लिए नामांकन के छठे और अंतिम दिन भी उम्मीदवारोa की भारी भीड़ उमड़ी. अंचलाधिकारी बंदना भारती के कार्यालय में सीमा मोहली बंदरडीहा, सामनी हेम्ब्रम खरा, सुंदरी हेम्ब्रम कास्ता, चुड़का मुर्मू धोबना, अजीत टुडू, फुलकुमारी मरांडी, श्रीधन मरांडी समेत आठ पुरुष व 15 महिलाओं ने मुखिया पद के लिए नामांकन प्रपत्र दाखिल किया. इधर प्रखंड विकास पदाधिकारी सह प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी के कार्यालय में वार्ड सदस्यों के लिए अंतिम समय तक कृष्णपद घोष, सजन हेम्ब्रम,चांदमनी हांसदा, जवाहर हेम्ब्रम समेत 83 महिला एवं 59 पुरुषों ने नामांकन किया. मुखिया पद के लिए नामांकन के अंतिम दिन तक कुल 111 तथा वार्ड सदस्य के लिए 492 ने नामांकन पर्चा दाखिल किया है. मालूम हो कि मुखिया पद के लिए सर्वाधिक श्रीपुर पंचायत से 10 उम्मीदवारों ने नामांकन किया है जबकि वार्ड के लिए पांजुनिया पंचायत के नवडीहा वार्ड से सर्वाधिक 6 ने पर्चा भरा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें