29.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

?????. ??????? ?? ????? ?? 36 ??? ??? ????? ?????? ?? ???

अपराध. अभिभावक की पिटाई के 36 दिन बाद स्कूल संचालक की मौत संचालक को स्कूल फीस मांगना पड़ा महंगा अभिभावक ने 29 सितंबर को संचालक व उसकी पत्नी की कर दी थी पिटाई सीने में गंभीर चोटें आने के बाद संचालक का सरैयाहाट अस्पताल में हुआ था इलाज मौत के बाद पत्नी ने थाने में […]

अपराध. अभिभावक की पिटाई के 36 दिन बाद स्कूल संचालक की मौत संचालक को स्कूल फीस मांगना पड़ा महंगा अभिभावक ने 29 सितंबर को संचालक व उसकी पत्नी की कर दी थी पिटाई सीने में गंभीर चोटें आने के बाद संचालक का सरैयाहाट अस्पताल में हुआ था इलाज मौत के बाद पत्नी ने थाने में आवेदन देकर की कार्रवाई की मांगप्रतिनिधि, सरैयाहाटसरैयाहाट बाजार स्थित आर्यन एजुकेशन वर्ल्ड स्कूल के संचालक को एक अभिभावक से स्कूल फीस मांगना काफी मंहगा पड़ा. इतना महंगा कि उसे अपनी जान भी गंवानी पड़ी. स्कूल फीस की मांग करने पर 29 सितंबर को एक छात्र के अभिभावक ने प्रबंधक की जमकर पिटाई कर दी थी. इस पिटाई से उसके सीने में गंभीर चोट लगी थी और पैर भी टूट गया था. जिसका इलाज सरैयाहाट अस्पताल में कराया गया था. इस संदर्भ में स्कूल के संचालक दिवाकर साह ने थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. दर्ज प्राथमिकी के अनुसार स्कूल के संचालक अपने घर के सामने बैठे थे तभी इसी गांव के एक छात्र के अभिभावक विक्रम भगत व उसके पिता शंभु भगत आये और गाली-गलौज करने लगे. संचालक द्वारा इसका विरोध करने पर उनलोगों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी और कॉलर पकड़ कर घसीटते हुए सड़क पर पटक-पटक कर पीटा. यह देख जब उसकी पत्नी बचाने आयी तो उसके साथ भी गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी. प्राथमिकी में संचालक द्वारा बताया गया था कि सितंबर माह के स्कूल की फीस की मांग करने पर उनलोगों के द्वारा मारपीट की गई. गुरुवार की तड़के सुबह अचानक हो गई मौत मारपीट के बाद इलाजरत स्कूल के संचालक की मौत अचानक तबीयत बिगड़ने से गुरुवार की तड़के हो गयी. स्व दिवाकर साह की पत्नी ललिता देवी ने बताया कि मारपीट में उनके सीने में गंभीर चोटें आयी थी. इसी वजह से उसके पति की मत्यु हुई है. संबंध में मृतक की पत्नी ने थाना में आवेदन देकर उचित कार्रवाई की मांग की है. पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए दुमका सदर अस्पताल भेज दिया है. मामले में पूर्व में कांड संख्या 182-15 के तहत प्राथमिकी दर्ज की जा चुकी है. मृतक को दो पु़त्र व एक पुत्री है. स्कूल के जरिये ही उक्त संचालक का परिवार चलता था. इस घटना से मृतक की पत्नी व बच्चों का रो-रो कर बुरा हाल है…………………..फोटो05 सरैयाहाट 1 व 2 शव के पास विलाप करते परिजन व बच्चे………………….

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें