25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

?????. ?????? ???? ?? ???? ???? ????? ?? ??

अपराध. टोंगरा थाना के समीप मिला अधेड़ का शव मृतक पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिला निवासीपत्नी ने की शव की पहचान मसलिया. टोंगरा थाना के समीप गुरुवार की सुबह पुलिस ने एक शव को बरामद किया. मृतक की पहचान पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिला के मूसाबनी गांव के 52 वर्षीय सुखदेव घोष के रूप में […]

अपराध. टोंगरा थाना के समीप मिला अधेड़ का शव मृतक पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिला निवासीपत्नी ने की शव की पहचान मसलिया. टोंगरा थाना के समीप गुरुवार की सुबह पुलिस ने एक शव को बरामद किया. मृतक की पहचान पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिला के मूसाबनी गांव के 52 वर्षीय सुखदेव घोष के रूप में हुई है. टोंगरा थाना पुलिस को इसकी सूचना दी गयी, जिसके बाद मृतक की पत्नी के पहुंचने तथा शव के शिनाख्त कर लिये जाने के बाद पत्नी के अनुरोध पर पुलिस ने शव को अंत्यपरीक्षण नहीं कराया और शव को ले जाने की इजाजत दे दी. पत्नी के अनुसार सुखदेव घोष की दिमागी स्थिति सही नहीं थी. उनका ईलाज भी करवाया गया था. ……………फोटो-5 मसलिया1,2 लाश के साथ परिवार व ग्रामीण………….जबरन धान कटायी मामले में प्राथमिकीमसलिया : टोंगरा थाना क्षेत्र के दुखियाडीह गांव में बुधवार को जबरन धान काट लेने के मामले में चार नामजद सहित एक दर्जन लोगों के खिलाफ थाना में मामला दर्ज हुआ है. इस संबंध में टोंगरा थाना थाना पुलिस ने बताया कि दुखियाडीह गांव के प्रफुल्ल महतो के खेत में गांव के ही बलराम महतो,पत्नी सरमा देवी,बेटा व बेलियाजोड गांव का बाबूधन मुरमू सहित दर्जनों लोगों ने धान काट लिया. पुलिस ने प्रफुल्ल महतो के बयान पर इन सबों के खिलाफ थाना कांड संख्या 117/2015 में धारा 147,148,149 427,307 व 379 के तहत मामला दर्ज किया है. समाचार लिखे जाने तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई थी. ………अवैध विद्युत कनेक्शन, दो के खिलाफ मामला दर्जमसलिया : टोंगरा थाना क्षेत्र के वृंदावनी व टोंगरा गांव में अवैध रूप से बिजली कनेक्शन जोडने के खिलाफ में विभाग ने दो लोगों के विरूद्ध थाना में मामला दर्ज कराया है. इस संबंध में बिजली विभाग के कनीय अभियंता रानीश्वर के परेश सोरेन के लिखित आवेदन पर वृंदावनी गांव के परेश पुजहर व टोंगरा गांव के शिवधन हेंब्रम के खिलाफ थाना कांड संख्या 72/2015 में धारा 135 व विद्युत अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें