देशबंधु चित्तरंजन दास का 146वां जन्म दिवस मनाफोटो : 05 जाम 01 समारोह को संबोधित करते मुख्य यांत्रिक इंजीनियर प्रतिनिधि, मिहिजाम देशबंधु चित्तरंजन दास का 146वां जन्म दिवस समारोह चित्तरंजन रेलइंजन कारखाना के प्रशासनिक भवन में 05 नवंबर को मनाया गया. अवसर पर मुख्य यांत्रिक इंजीनियर ए सिंह ने महाप्रबंधक चिरेका की ओर से महान देशभक्त चित्तरंजन दास की प्रतिमा पर पुष्पाहार अर्पित की. श्री सिंह ने कर्मचारियों, पर्यवेक्षकों तथा अधिकारियों से महान स्वतंत्रता सेनानी जिनके नाम पर इस कारखाने का नामकरण हुआ है के बताये हुए रास्तों पर चलने और अनुशरण करने की गुजारिश की. चिरेका महिला कल्याण संगठन के सदस्याओं ने 146 दीप प्रज्वलित किये. मुख्य विद्युत इंजीनियर पंकज गुप्ता, मुख्य सतर्कता अधिकारी संजय दीप, मुख्य इंजीनियर बीआर कंवर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ ए मजुमदार, महाप्रबंधक के सचिव डॉ एनडी शाक्यवर, उपमहाप्रबंधक रमेश मौर्य, अन्य वरीय अधिकारीगण, चिरेका महिला कल्याण संगठन के सदस्य आदि उपस्थित थे. वहीं चिरेका सांस्कृतिक संगठन द्वारा एक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया.
BREAKING NEWS
??????? ????????? ??? ?? 146??? ???? ???? ???
देशबंधु चित्तरंजन दास का 146वां जन्म दिवस मनाफोटो : 05 जाम 01 समारोह को संबोधित करते मुख्य यांत्रिक इंजीनियर प्रतिनिधि, मिहिजाम देशबंधु चित्तरंजन दास का 146वां जन्म दिवस समारोह चित्तरंजन रेलइंजन कारखाना के प्रशासनिक भवन में 05 नवंबर को मनाया गया. अवसर पर मुख्य यांत्रिक इंजीनियर ए सिंह ने महाप्रबंधक चिरेका की ओर से महान […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement