17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जनप्रतिनिधियों को दी गयी पेसा की जानकारी

दुमका : स्वयंसेवी संस्था लोक प्रेरणा दुमका के एग्रो टेक्नो पार्क में पेयजल एवं स्वच्छता कार्यक्रम के क्रियान्वयन के लिए पेसा तथा जनजातीय उपयोजना पर आधारित दो दिवसीय जिला स्तरीय कार्यशाला गुरुवार को संपन्न हुई. वाटर एड के सहयोग से आयोजित इस कार्यशाला का मकसद जनजतीय प्रतिनिधियों को पेसा कानून एवं जनजातीय उप योजना से […]

दुमका : स्वयंसेवी संस्था लोक प्रेरणा दुमका के एग्रो टेक्नो पार्क में पेयजल एवं स्वच्छता कार्यक्रम के क्रियान्वयन के लिए पेसा तथा जनजातीय उपयोजना पर आधारित दो दिवसीय जिला स्तरीय कार्यशाला गुरुवार को संपन्न हुई.

वाटर एड के सहयोग से आयोजित इस कार्यशाला का मकसद जनजतीय प्रतिनिधियों को पेसा कानून एवं जनजातीय उप योजना से अवगत कराते हुए उसका अधिकत्तम लाभ अपने क्षेत्र को दिलाना था.

संस्था के सचिव सतीश कुमार कर्ण एवं राज्य परियोजना समन्वयक राहुल कुमार ने बताया कि राज्य में 27 प्रतिशत आबादी जनजातीय वर्ग की है, जिनके लिए आबादी के ही अनुरुप भी कल्याण के कार्य में 27 प्रतिशत बजटीय प्रावधान होना चाहिए. यह राशि ऐसे मदों में खर्च की जानी चाहिए.

इससे पूर्व कार्यशाला का उद्घाटन जिला परिषद् अध्यक्ष पुलिस नाथ मरांडी, जिला परिषद् उपाध्यक्ष अशोक कुमार, सदस्य सुमित्र आदि ने किया. इस अवसर पर वरूण कुमार,तेरेसा,अनिल प्रसाद, रामस्वरूप, रूपचांद, शंकर कुमार, प्रमुख पूनम मुमरू, लाल हेंब्रम, बलराम, लखीराम मुमरू, रानी बास्की, सुभाषिनी मुमरू, सुमंती देवी आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें