नाला में अवैध रूप से चल रहा था आरा मिल – 50 हजार की लकड़ी जब्तप्रतिनिधि, मिहिजामवन क्षेत्र के लकड़ियों की जिले भर में हो रही अवैध कटाई से संबंधित खबर प्रभात खबर में सुर्खियां बनने के बाद वन विभाग ने संज्ञान लेते हुए सोमवार को नाला में कार्रवाई की. जिले के नाला थाना क्षेत्र के पंजनिया इलाके के आवास पर अवैध रूप से चोरी छिपे चल रहे लकड़ी के आरा मिल पर छापामारी कर वन विभाग ने करीब 50 हजार रुपए मूल्य की लकड़ियां समेत आरा मिल के कई सामान जब्त किये हैं. गुप्त सूचना के आधार पर सोमवार तड़के डीएफओ आरके साव, नाला रेंजर प्रमोद प्रसाद, नारायणपुर रेंजर जितेंद्र रजक, कुंडहित रेंजर ने पाया कि गांव के एक आवास में एक मकान के सामने का दरवाजा बंद रहता था, लेकिन सारा कारोबार पीछे के रास्ते ही चल रहा था. जिसके बाद ताला तोड़ कर यह कार्रवाई की गयी. मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. आरोपी भागने में सफल रहा है. लेकिन वन विभाग की इस कार्रवाई को नाकाफी बतायी जा रहा है. इससे कहीं बड़े पैमाने पर जिले भर में हरे, फलदार व कीमती लकड़ियों की कटाई और तस्करी की जा रही है. लकड़ियों को स्थानीय आरा मीलो से लेकर सीमावर्ती पश्चिम बंगाल के आरा मीलों में खपाया जा रहा है. रोजाना पिकअप वैन व अन्य वाहनों से लकड़ियों को ढोया जा रहा है.
???? ??? ???? ??? ?? ?? ??? ?? ??? ???
नाला में अवैध रूप से चल रहा था आरा मिल – 50 हजार की लकड़ी जब्तप्रतिनिधि, मिहिजामवन क्षेत्र के लकड़ियों की जिले भर में हो रही अवैध कटाई से संबंधित खबर प्रभात खबर में सुर्खियां बनने के बाद वन विभाग ने संज्ञान लेते हुए सोमवार को नाला में कार्रवाई की. जिले के नाला थाना क्षेत्र […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement