नक्सली के नाम पर सरेंडर प्रकरण की न्यायिक जांच हो : बाबूलालसंवाददाता, देवघरभाजपा की सरकार भ्रष्टाचार पर परदा डाल रही है. भ्रष्ट पुलिस अफसरों पर कार्रवाई के बजाय, बचाने का प्रयास किया जा रहा है. उक्त बातें झाविमो सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने देवघर सर्किट हाउस में पत्रकारों से कही. श्री मरांडी ने कहा कि 2012 में झारखंड में आदिवासी गरीब बच्चों को नौकरी का लालच देकर देकर फरजी नक्सली बनाकर सरेंडर करवाया गया था. इस आधार पर युवकों का पुलिस में नौकरी देने के नाम पर ट्रेनिंग भी कराया गया. जब इसका भंडाफोड़ हुआ कि वे सभी युवक नक्सली थे ही नहीं, तब उन्हें छोड़ दिया गया. तत्कालीन सरकार ने सीबीआइ जांच की अनुशंसा की थी, लेकिन वर्तमान सरकार से जब सीबीआइ अधिकारियों ने जांच के लिए पर्याप्त पुलिस व सहयोग मांगी तो सरकार ने रुचि नहीं दिखायी. राज्य सरकार ने सीबीआइ जांच से इनकार करते हुए इसे दूसरे एजेंसी से जांच के लिए लिख दिया. अब सीबीआइ ने भी हाइकोर्ट में अपने जवाब में कहा कि राज्य सरकार इस प्रकरण की जांच दूसरे एजेंसी से करा रही है, इसलिए सीबीआइ इस प्रकरण की जांच नहीं हो सकती. श्री मरांडी ने आरोप लगाया कि इस कांड में पुलिस के बड़े अफसर शामिल है. इस प्रकरण की जांच हाइकोर्ट के वर्तमान जज से करायी जाये. हाइकोर्ट की निगरानी में जांच होनी चाहिए. विकास की 25 फीसदी राशि खर्च नहीं हुईश्री मरांडी ने कहा कि रघुवर सरकार दस माह में कुछ नहीं कर पायी . राज्य में अपराध व उग्रवाद में वृद्धि हुई है. सामाजिक सदभाव बिगड़ रहा है. चालू वित्तीय वर्ष में बजट का सरकार 25 फीसदी राशि नहीं खर्च हो पायी है. राज्य सरकार ने आठ हजार का डिमांड किया तो केंद्र सरकार ने महज तीन हजार करोड़ रुपया सहयोग में दिया गया. झारखंड खान की लीज का निर्णय दिल्ली में सीएम रघुवर दास बैठक कर लेते हैं. राज्य के तीन आइएएस अफसर झारखंड भवन दिल्ली व राज्य सरकार दोनों जगह पदस्थापित है. कृषि की हालत राज्य में बेहद खराब है. अब तक प्रखंडों से मुआवजे का आकलन तक नहीं कराया गया है. राज्य सरकार पूरी तरह फेल है. बिहार में बनेगी नीतीश की सरकार श्री मरांडी ने कहा कि वे बिहार के दौरे में गये थे. बिहार की जनता ने मन बना लिया है. बिहार में नीतीश कुमार की सरकार बनेगी. भाजपा बिहार में पूरी तरह फ्लॉप है. झाविमो विधायकों के भाजपा में जाने के सवाल पर श्री मरांडी ने कहा कि भाजपा ने कानून को ठेंगा दिखाया है. विधानसभा व कोर्ट में मामला लंबित है. इस मौके पर विपीन देव, दिलीप सिंह, प्रदीप बाजला, बिनोद वर्मा, गाेविंद यादव व संजय जायसवाल आदि थे.
BREAKING NEWS
?????? ?? ??? ?? ?????? ?????? ?? ??????? ???? ?? : ???????
नक्सली के नाम पर सरेंडर प्रकरण की न्यायिक जांच हो : बाबूलालसंवाददाता, देवघरभाजपा की सरकार भ्रष्टाचार पर परदा डाल रही है. भ्रष्ट पुलिस अफसरों पर कार्रवाई के बजाय, बचाने का प्रयास किया जा रहा है. उक्त बातें झाविमो सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने देवघर सर्किट हाउस में पत्रकारों से कही. श्री मरांडी ने कहा कि 2012 […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement