जाहेर ऐरा मेला के अंतिम दिन उमड़ी भीड़ गोपीकांदर. गोपीकांदर प्रखंड के दुर्गापुर में आयोजित दो दिवसीय जाहेर ऐरा मेले के अंतिम दिन शनिवार को बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ी थी. शनिवार की देर रात इस मेला का आतिशबाजी के साथ धूमधाम से समापन हो गया. समापन समारोह के अवसर पर मेला समिति द्वारा रंगारंग सांस्कृति कार्यक्रम एवं संताली जातरा का भी आयोजन किया गया था. जिसमें देर शाम पहुंचे लोग झूमते रहे. उदघाटन के दिन के मुकाबले अंतिम दिन लोगों की इतनी भीड़ थी कि वह मैन रोड तक पहुंच गयी थी, जिससे कुछ देर के लिए दुमका पाकुड़ मार्ग भी जाम हो गया था. बाद में मेला कमेटी के सदस्यों ने पहल कर किसी तरह परिचालन को सुलभ कराया और लोगों को भी परेशानी ना हो इसकी भी व्यवस्था की.
????? ??? ???? ?? ????? ??? ????? ????
जाहेर ऐरा मेला के अंतिम दिन उमड़ी भीड़ गोपीकांदर. गोपीकांदर प्रखंड के दुर्गापुर में आयोजित दो दिवसीय जाहेर ऐरा मेले के अंतिम दिन शनिवार को बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ी थी. शनिवार की देर रात इस मेला का आतिशबाजी के साथ धूमधाम से समापन हो गया. समापन समारोह के अवसर पर मेला समिति […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement