हंसडीहा पहुंचे डाक निदेशक प्रतिनिधि, हंसडीहाक्षेत्र भ्रमण कार्यक्रम के दौरान झारखंड परिमंडल रांची के डाक निदेशक भोपाल राम गुरूवार को हंसडीहा के शाखा डाकघर पहुंचे. डाक निदेशक के साथ वरीय डाक अधीक्षक सत्यकाम तथा सहायक डाक अधीक्षक आरएन पांडेय, डाक अधिदर्शक सुबोध महतो भी हंसडीहा पहुंचे थे. यहां डाक निदेशक श्री राम ने शाखा के कार्यों का अवलोकन किया और कर्मियों को कई दिशा-निर्देश भी दिया. क्रम में उन्हे डाक घर में कई समस्याओं से अवगत कराया गया. जिसमें इस शाखा डाकघर को उप डाकघर बनाने या क्षेत्र के अनुसार डाकघर में सभी सुविधा उपलब्ध कराने की बात कही गई. साथ ही हंसडीहा शाखा डाकघर के पोषक क्षेत्रों में सरकारी सात बैंक, हाई स्कूल, गल्र्स हाई स्कूल, नवोदय विद्यालय, बेचू राउत कॉलेज, मध्य एवं प्राथमिक विद्यालय, थाना, पुलिस इंस्पेक्टर कार्यालय, रेलवे स्टेशन के अलावे आम लोगों को स्पीड पोस्ट, ई-मनीऑडर, पार्सल आदि की सुविधा नहीं मिलने से होने वाले समस्याओं के बारे में बताया गया. इस पर डाक निदेशक श्री राम ने वरीय डाक अधीक्षक एवं सहायक डाक अधीक्षक को इस शाखा में सारी सुविधाएं शीघ्र उपलब्ध कराने का निर्देश दिया और शाखा डाकघर को उप डाकघर बनाने को लेकर कार्यों को तेजी लाने की बात कही. ……………….फोटो29 हंसडीहा 1 हंसडीहा डाकघर का अवलोकन करते डाक निदेशक ……………….
??????? ?????? ??? ??????
हंसडीहा पहुंचे डाक निदेशक प्रतिनिधि, हंसडीहाक्षेत्र भ्रमण कार्यक्रम के दौरान झारखंड परिमंडल रांची के डाक निदेशक भोपाल राम गुरूवार को हंसडीहा के शाखा डाकघर पहुंचे. डाक निदेशक के साथ वरीय डाक अधीक्षक सत्यकाम तथा सहायक डाक अधीक्षक आरएन पांडेय, डाक अधिदर्शक सुबोध महतो भी हंसडीहा पहुंचे थे. यहां डाक निदेशक श्री राम ने शाखा के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement