Advertisement
मतदान प्रशिक्षण लेना जरूरी, नहीं तो कार्रवाई
दुमका : दुमका जिला के 10 प्रखंडों में तीन चरणों में 22 एवं 28 नवंबर तथा 5 दिसंबर 2015 को पंचायत चुनाव कराये जायेंगे. सभी पंचायतों में हुए चुनाव की मतगणना 13 दिसंबर को होगी. इस चुनाव के लिए 2518 मतदान केंद्र बनाये गये हैं. उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने सोमवार को अपने कार्यालय कक्ष […]
दुमका : दुमका जिला के 10 प्रखंडों में तीन चरणों में 22 एवं 28 नवंबर तथा 5 दिसंबर 2015 को पंचायत चुनाव कराये जायेंगे. सभी पंचायतों में हुए चुनाव की मतगणना 13 दिसंबर को होगी. इस चुनाव के लिए 2518 मतदान केंद्र बनाये गये हैं. उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने सोमवार को अपने कार्यालय कक्ष में मतदान को लेकर किये जा रहे आवश्यक तैयारियों की समीक्षा की.
उन्होंने कहा कि कोई भी पदाधिकारी चुनाव के दौरान अवकाश में नहीं जायें तथा अपने कर्तव्यों पर बने रहें. उपायुक्त ने जिले के उन तमाम विभागों को यह कड़ा निर्देश दिया कि वे अपने कार्यरत कर्मियों की अद्यतन सूची तत्काल कार्मिक कोषांग में उपलब्ध करायें. ऐसा नहीं होने पर निर्वाचन की धाराओं के तहत कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जायेगी. इसके तहत प्राथमिकी भी दर्ज करायी जा सकती है. प्रशिक्षण कोषांग के प्रभारी पदाधिकारी शिवमंगल तिवारी को यह निदेश दिया गया कि वे प्रशिक्षण शिड्युल का कड़ाई से अनुपालन करायें तथा जो भी कर्मी अनुपस्थित रहते हैं या प्रशिक्षण में भाग नहीं लेते हैं, उनके विरूद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई की अनुशंसा करें.
उपायुक्त ने जिले के तमाम विभागों के नियंत्री पदाधिकारियों को यह निदेश दिया कि उनके अधीनस्थ कर्मी प्रशिक्षण में भाग नहीं लेते हैं तो उनके विरूद्ध अपने स्तर से कड़ी कार्रवाई करें. वाहन कोषांग के वरीय पदाधिकारी सह उप विकास आयुक्त चितरंजन कुमार ने यह जानकारी दी की जिला परिवहन पदाधिकारी के नेतृत्व में आवश्यक वाहनों की उपलब्धता को सुनिश्चित कर ली जाएगी. मत पेटी का प्रपत्र आदर्श आचार संहिता, प्रेक्षक, मतपत्र, मीडिया कोषांग, जिला निर्वाचन पदाधिकारी कोषांग, स्वीप कार्यक्रम, हेल्प लाइन, मतदाता सूची विखंडीकरण, निवार्ची पदाधिकारी कोषांग आदि के कार्यों की समीक्षा की गई.
बैठक में उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा के अलावा आइएएस प्रशिक्षु भोर सिंह यादव, उप विकास आयुक्त चितरंजन कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी सुधीर कुमार, परियोजना निदेशक आइटीडीए दशरथचंद्र दास, जिला पंचायती राज पदाधिकारी शिवनारायण यादव, उपनिदेशक जनसंपर्क अजय नाथ झा, स्थापना उप समाहर्ता वीर प्रकाश प्रसाद, जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी रविरंजन, जिला परिवहन पदाधिकारी दीपू कुमार, सहायक बन्दोबस्त पदाधिकारी रविभूषण प्रसाद, सहायक निबंधक सहयोग समितियाँ सूर्य प्रताप सिंह, निबंधन पदाधिकारी मनोज टुडू, उत्पाद अधीक्षक अवधेश कुमार सिंह, वाणिज्य कर उपायुक्त विजय सिंह, जिला सहकारिता पदाधिकारी राकेश कुमार सिंह आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement