Advertisement
संताल की धरती से पीएम देंगे देश को सौगात
प्रधानमंत्री का आगमन . सज गया हवाई अड्डा, आज दोपहर 1:20 बजे पहुंचेंगे नरेंद्र मोदी, लाखों की जुटेगी भीड़ दुमका से मुख्य संवाददाता पीएम के आगमन को लेकर शुकवार को दुमका में भाजपा के दिग्गजों का जुटान शुरू हो गया है. भाजपा के वरीय नेता संजय सेठ और दीपक प्रकाश जो इस आयोजन के प्रभारी […]
प्रधानमंत्री का आगमन . सज गया हवाई अड्डा, आज दोपहर 1:20 बजे पहुंचेंगे नरेंद्र मोदी, लाखों की जुटेगी भीड़
दुमका से मुख्य संवाददाता
पीएम के आगमन को लेकर शुकवार को दुमका में भाजपा के दिग्गजों का जुटान शुरू हो गया है. भाजपा के वरीय नेता संजय सेठ और दीपक प्रकाश जो इस आयोजन के प्रभारी हैं, पूर्व से ही कैंप कर रहे हैं. उनके मार्गदर्शन से ही समारोह की तैयारी को अंतिम रूप दिया जा रहा है.
इसके अलावा गुरुवार को दोपहर में केंद्रीय पेटोलियम मंत्री धमेंद्र प्रधान दुमका पहुंच चुके हैं. यहां पहुंचते ही एयरपोर्ट पर सारी तैयारी का जायजा लिया. वहीं राज्य सरकार में मंत्री डॉ लोइस मरांडी भी दिनभर व्यस्त रहीं. उधर, मंत्री राज पलिवार करौं, मारगोमुंडा और मधुपुर इलाके में भाजपा कार्यकर्त्ताओं के साथ बैठक करके दुमका आने का आहवान कर रहे थे.
मंत्री रणधीर सिंह भी पालोजोरी, सारठ, जामताड़ा आदि जिले में कार्यकर्त्ताओं को दुमका ले जाने की तैयारी में जुटे रहे. देर रात तक और शुक्रवार अलसुबह तक जो नेता यहां पहुंच जायेंगे, उनमें दोनों मंत्री के अलावा पर्यटन मंत्री अमर बाउरी, गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे, धनबाद के सांसद पीएन सिंह, गिरिडीह के सांसद रवींद्र पांडेय, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष रवींद्र राय सहित संतालपरगना के सभी विधायक व पार्टी के सभी बड़े नेता शामिल हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement