Advertisement
दो को देश की नजर रहेगी दुमका पर
प्रधानमंत्री का कार्यक्रम . पीएम नरेंद्र मोदी करेंगे मुद्रा योजना की शुरुआत, हो रही जबरदस्त तैयारी शुक्रवार दो अक्तूबर को पूरे भारत की नजर होगी दुमका में, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस धरती से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना का शुभारंभ करेंगे. इस कार्यक्रम […]
प्रधानमंत्री का कार्यक्रम . पीएम नरेंद्र मोदी करेंगे मुद्रा योजना की शुरुआत, हो रही जबरदस्त तैयारी
शुक्रवार दो अक्तूबर को पूरे भारत की नजर होगी दुमका में, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस धरती से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना का शुभारंभ करेंगे. इस कार्यक्रम को लेकर जोर-शोर से तैयारी चल रही है तथा उसे अंतिम रूप दिया जा रहा है. उस दिन यह धरती देश भर के उन मेहनतकश युवाआें का भी गवाह बनेगा, जो अपना रोजगार या व्यवसाय सरकार की मदद से शुरू करना चाहते हैं. दुमका हवाई अड्डा पर चार भव्य अति विशिष्ट कोटि के बड़े पंडाल बनाये जा रहे हैं.
मुख्य मंच के दाहिने ओर एक कला मंच बनाया गया है. जिससे समस्त मंच संचालन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे.
दुमका : मुद्रा लोन योजना के तहत मेगा कैंप का शुभारंभ करने के साथ-साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मलुटी के मंदिर समूहों का ऑनलाइन दर्शन करेंगे. इसके लिए कार्यक्रम स्थल के साथ-साथ मलुटी में भी ओवी वैन लगा रहेगा. हवाई अड्डा में बने मंच से ही प्रधानमंत्री ऐतिहासिक टेराकोटा मंदिरों के गांव मलुटी के मंदिर समूहों का संरक्षण एवं विकास कार्यक्रम का ऑनलाइन शुरुआत करेंगे.
सीधा प्रसारण के तहत पीएम मंच से ही मलुटी व मलुटी के ग्रामीण प्रधानमंत्री को मलुटी में देख पायेंगे. मलुटी के संरक्षण एवं विकास के लिए दिल्ली के इंडियन ट्रस्ट फॉर रूरल हेरिटेज एवं डेवलमेंट के साथ करार किया गया है. 13.60 करोड़ रुपये की इस महत्वाकांक्षी योजना में सात करोड़ रुपये संरक्षण पर एवं 6.60 करोड़ रुपये विकास पर खर्च किये जायेंगे.
कार्यक्रम में प्रधानमंत्री गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले बीपीएल लाभुकों को नि:शुल्क रसोई गैस कनेक्शन भी प्रदान करेंगे. पर्यटन सचिव अविनाश कुमार तथा मुख्यमंत्री के सचिव सुनील वर्णवाल ने तैयारियों का जायजा लिया. वहीं निदेशक कला संस्कृति अनिल कुमार सिंह एवं आइटी निदेशक मलुटी के सीधे प्रसारण की तैयारी को अंतिम रूप देने में लगे रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement