Advertisement
कुएं में गिरकर महिला की मौत
सरैयाहाट : प्रखंड के दिग्घी गांव में एक महिला के कुएं में गिरकर मौत होने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक गांव के लिखन हाजरा की 25 वर्षीय पत्नी प्रियंका देवी बुधवार को फिसल कर कुएं में गिर गयी और उसकी मौत हो गयी. इस संदर्भ में उक्त महिला के […]
सरैयाहाट : प्रखंड के दिग्घी गांव में एक महिला के कुएं में गिरकर मौत होने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक गांव के लिखन हाजरा की 25 वर्षीय पत्नी प्रियंका देवी बुधवार को फिसल कर कुएं में गिर गयी और उसकी मौत हो गयी. इस संदर्भ में उक्त महिला के पिता बैजू पासवान के बयान पर थाना में यूडी केस दर्ज कर लिया गया है. बताया जा रहा है कि उक्त महिला सुबह शौच के दौरान कुएं में पानी भरने आयी थी. इसी दौरान उसका पैर फिसल गया और वह कुएं में गिर गयी.
कुछ देर बाद जब घरवालों की नींद खुली तो वे लोग महिला को ना पाकर खोजबीन शुरू कर दी. इसी दौरान कुएं में उसका चप्पल तैरता हुआ मिला, ग्रामीणों के सहयोग से कुएं से शव निकाला गया. तब इस घटना की सूचना स्थानीय थाना पुलिस को दी गई. मौके पर थानाप्रभारी के प्रभार में इंस्पेक्टर राम हांसदा व एसआइ शीतल उरांव घटना स्थल पर पहुंचकर पूरी घटना की जानकारी ली. उक्त महिला को छह वर्ष की एक पुत्री है और उसका पति मुंबई में मजदूरी का काम करता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement