दुमका कोर्ट : लातेहार सिविल कोर्ट में शॉर्ट सर्किट होने से लगी आग और दस्तावेज जलने की घटना को लेकर सिविल कोर्ट दुमका सतर्क हो गई है. प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश रामधारी ने बताया कि लातेहार सिविल कोर्ट में आग लगने की घटना को लेकर न्यायालय कर्मियों एवं नाईट गार्ड को सतर्कता बरते की हिदायत दी गई है.
बिजली विभाग से बिजली मिस्त्री को बुलाकर न्यायालय कक्ष और कार्यालय कक्ष के साथ रिकार्ड रूम में लगे बिजली बोर्ड और तार को चेक कराया गया है. 5 अग्निशामक यंत्र रेकर्ड रूप में और दो फार्म रूम में रखा गया है. चार नाईटरात में सुरक्षा के लिए डयूटी पर लगाये गये हैं, जो रात में निगरानी रखते हैं. इसके अलावा और जो भी कमियां हैं, उसे दूर करने का प्रयास किया जा रहा है.
क्या है कमियां
सिविल कोर्ट में कुल सात अग्निशामक यंत्र उपलब्ध हैं, सुरक्षा की दृष्टिकोण से प्रयाप्त नहीं हैं. न्यायालय के सर्वर रूम, लाईब्रेरी, कोर्ट कार्यालय में रखी तमाम केस फाईल और दस्तावेज की सुरक्षा के लिए अग्निशामक यंत्र नहीं है. पुराने हो चुके वायरिंग से आगे चलकर शॉर्ट सर्किट होने का कारण बन सकता है. रेनकोर्ट बिल्डिंग में फ्यूज बाक्स की हालत जर्जर है, जिसके खुले रहने से कभी भी दुर्घटना घट सकती है.