30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ऑन ड्यूटी नशे में धुत मिले डॉक्टर बाबू

संताल परगना में स्वास्थ्य व्यवस्था का हाल: राजमहल व दुमका में िनरीक्षण के दौरान खुला पोल दुमका : दुमका के सदर अस्पताल में गुरुवार को एक दंत चिकित्सक नशे की हालत में मिले. यह स्थिति तब देखने को मिली, जब डीसी राहुल कुमार सिन्हा खुद 300 बेडवाले अस्पताल का औचक निरीक्षण करने पंहुचे थे. वे […]

संताल परगना में स्वास्थ्य व्यवस्था का हाल: राजमहल व दुमका में िनरीक्षण के दौरान खुला पोल

दुमका : दुमका के सदर अस्पताल में गुरुवार को एक दंत चिकित्सक नशे की हालत में मिले. यह स्थिति तब देखने को मिली, जब डीसी राहुल कुमार सिन्हा खुद 300 बेडवाले अस्पताल का औचक निरीक्षण करने पंहुचे थे. वे जब पहुंचे, तब अस्पताल में पदस्थापित दो में से एक भी दंत चिकित्सक मौजूद नहीं थे.

दांत के इलाज के लिए कई मरीज पहुंचे हुए थे. डीसी को अस्पताल उपाधीक्षक डा दिलीप केशरी ने बताया कि एक चिकित्सक अवकाश पर हैं और दूसरे चिकित्सक डा शुभनारायण ने अवकाश की कोई सूचना नहीं दी है. उसके बाद डीसी ने उन्हें फोन कर तुरंत बुलाने का आदेश दिया. लगभग आधे घंटे के बाद वे अस्पताल पहुंचे तब डॉ शुभनारायण ने जेल के बंदियों को देखकर आने की बात कही. डीसी के सवालों का जब वे जवाब दे रहे थे, तब उनके मुंह से शराब की बदबू आ रही थी. वे ठीक से खड़े तक नहीं हो पा रहे थे.

उनका पहनावा तक भी डाक्टर की तरह नहीं था. डीसी राहुल कुमार सिन्हा ने उक्त चिकित्सक को कड़ी फटकार लगाते हुए सिविल सर्जन डा योगेंद्र महतो को डा शुभ नारायण का ब्लड सैंपल लेकर अल्कोहल की जांच करते हुए सूचित करने का आदेश दिया. साथ ही विलंब से आने एवं अल्कोहल पाये जाने की स्थिति में कड़ा स्पष्टीकरण पूछने का आदेश दिया.

राजमहल : अनुमंडलीय अस्पताल के पदस्थापित डॉ रतन हेंब्रम पर बुधवार की रात इलाज नहीं करने व परिजनों के साथ अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाया गया है. इसको लेकर गुरुवार की सुबह मरीज के परिजन व नगर पंचायत अध्यक्ष भावना गुप्ता व उनके समर्थकों के साथ डॉक्टर के विरोध में हंगामा किया.

नशे में ड्यूटी पर थे डॉक्टर !

काशिमबाजार निवासी मंजु देवी ने आरोप लगाते हुए बताया कि वह बुधवार की रात अपनी पोती का इलाज कराने अस्पताल पहुंची, तो शराब के नशे में धुत डॉ हेंब्रम ने इलाज नहीं किया. बोलने पर भद्दी बातें बोलने लगे. उसी समय अन्य परिजन भी अपने मरीजों को लेकर बिना इलाज के छटपटा रहे थे. वहीं नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमति गुप्ता ने भी कहा कि डॉ हेम्ब्रम अकसर शराब पीकर अस्पताल में रहते हैं. इसकी शिकायत कई बार सिविल सर्जन साहिबगंज को की गयी है. बावजूद कोई पहल नहीं हुई.

होगी मेडिकल जांच : एसडीओ

हंगामे की सूचना मिलते ही एसडीओ संजीव कुमार बेसरा व थाना प्रभारी मनोज कुमार अस्पताल पहुंचकर सभी को शांत कराया. एसडीओ श्री बेसरा ने कहा कि डॉ हेम्ब्रम की मेडिकल जांच कराकर विभागीय व कानूनी कारवाई की जायेगी. उन्होंने थाना प्रभारी को अविलंब डॉ हेम्ब्रम को हिरासत में लेने का निर्देश दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें