Advertisement
महासंघ ने विष्णु की मौत के लिए प्रशासन को ठहराया जिम्मेदार
आपात बैठक में फोड़ा ठीकरा दुमका : झारखंड राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के सचिव मंडल की आपात बैठक अरुण कुमार साह की अध्यक्ष्स्ता में तथा राज्य सचिव लक्ष्मीकांत झा लोकेश की उपस्थिति में संपन्न हुआ. जिसमें चतुथवर्गीय कर्मचारी विष्णु प्रसाद देहरी के आकस्मिक निधन पर शोक जताया गया तथा प्रशासनिक असंवेदना पर नाराजगी जाहिर की […]
आपात बैठक में फोड़ा ठीकरा
दुमका : झारखंड राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के सचिव मंडल की आपात बैठक अरुण कुमार साह की अध्यक्ष्स्ता में तथा राज्य सचिव लक्ष्मीकांत झा लोकेश की उपस्थिति में संपन्न हुआ. जिसमें चतुथवर्गीय कर्मचारी विष्णु प्रसाद देहरी के आकस्मिक निधन पर शोक जताया गया तथा प्रशासनिक असंवेदना पर नाराजगी जाहिर की गयी.
श्री लोकेश ने कहा कि स्व देहरी की विद्वता समाज के अति कमजोर एवं विलुप्त हो रहे पहाडिया जाति से आना एवं गंभीर बीमारी से पीड़ित होकर ईलाज के अभाव में मर जाने से आज प्रशासन एवं राज्य सरकार की लोक हितकारी योजनायें तार-तार होती दिख रही है. श्री लोकेश ने कहा कि जिला प्रशासन उनकी मृत्यु के लिए जिम्मेदार है.
कर्मियों ने प्रस्ताव पारित करते हुए उच्चस्तरीय जांच कराने, स्व देहरी की विधवा को पूरे सेवा अवधि तक पूर्ण वेतन एवं आर्थिक राशि का भुगतान करने की मांग की तथा कहा कि उन दोषी पदाधिकारी व कर्मचारी को कड़ी से कड़ी सजा दी जाय, जिनकी वजह से एलपीसी एवं सेवा पुस्त नहीं भेजी जा सकी थी. बैठक में कुंदन कुमार झा, यदुनाथ राय, दशरथ पासवान, प्रदुमन शर्मा, राजेंद्र शर्मा, वकील महतो, मनमोहन कुमार, नीरज कुमार घोष, विनोद शर्मा, मो एनुल, मो इरशाद आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement