28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस पर पत्थरबाजी

रामगढ़ : रामगढ़ थाना क्षेत्र के कुसुमडीह की मोटरसाइकिल दुकान में मंगलवार की रात लूटपाट के इरादे से कुछ अज्ञात अपराधियों ने हमला बोल दिया. दुकान मालिक अशोक मंडल ने बताया कि दो दर्जन की संख्या में नकाबपोश अपराधियों ने पहले पत्थरबाजी शुरू की. घटना रात्रि 10 बजे की है. हल्ला करने पर महुबन्ना, कुसुमडीह, […]

रामगढ़ : रामगढ़ थाना क्षेत्र के कुसुमडीह की मोटरसाइकिल दुकान में मंगलवार की रात लूटपाट के इरादे से कुछ अज्ञात अपराधियों ने हमला बोल दिया. दुकान मालिक अशोक मंडल ने बताया कि दो दर्जन की संख्या में नकाबपोश अपराधियों ने पहले पत्थरबाजी शुरू की. घटना रात्रि 10 बजे की है.
हल्ला करने पर महुबन्ना, कुसुमडीह, बासदूमा के 200 की संख्या में ग्रामीण पहुंचे और जबावी कार्रवाई में पत्थरबाजी की. दोनों तरफ से लगभग एक घंटे तक पत्थरबाजी चली. सूचना पर थाना प्रभारी पुलिस दल के साथ कुसुमडीह पहुंच कर पोजीशन लिया. तब फिर अपराधियों ने पुलिस पर भी पत्थरबाजी शुरू कर दी. लेकिन पुलिस ग्रामीण के बढ़ते दबाव पर अपराधी भाग खड़े हुए.
लगातार हो रही लूट की घटना
यहां बता दें कि कुछ दिन पूर्व घाघरी गांव में किराने की दुकान में अपराधी द्वारा 25 हजार रुपये की लूट की गयी थी. दो सप्ताह पूर्व बंदजजोड़ा कपड़ा व्यवसायी से कपड़ा समेत 20 हजार की लूट हुई थी. वहीं एक सप्ताह पहले महुबन्ना टावर चौक में अजय चंद मांझी की दुकान से 20 हजार की लूट हुई थी. इधर बंदरजोड़ा महुबन्ना ठाडीहाट, घाघरी में विगत 2 माह से नकाबपोश अपराधी लाखों की लूटपाट करते हुए गांव की महिलाओं के साथ छेड़खानी कर रहे हैं.
इन अपराधियों के हमले और उत्पात से लोग दहशत में हैं. लोग रात जगा करने को विवश हैं. पुलिस की निष्क्रियता व रिमोट क्षेत्र में पेट्रोलिंग नहीं होने के कारण नकाबपोश बेखौफ घटना को अंजाम दे रहे हैं. रात की घटना में अगर पुलिस नहीं पहुंचती तो बड़ी घटना हो सकती थी. ग्रामीणों ने एसपी से मदद की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें