Advertisement
रंग की दुकान से साढ़े तीन लाख की चोरी
दुमका : उपराजधानी दुमका में चोरी का सिलसिला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. कभी वाहन की चोरी, तो कभी घर से कीमती जेवरात एवं घरेलू सामान की चोरी. पॉलिटेक्निक के पास प्रोफेसर विजय कुमार के घर में लाखों रुपये की हुई चोरी के मामले का पुलिस उद्भेदन भी नहीं कर सकी थी […]
दुमका : उपराजधानी दुमका में चोरी का सिलसिला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. कभी वाहन की चोरी, तो कभी घर से कीमती जेवरात एवं घरेलू सामान की चोरी. पॉलिटेक्निक के पास प्रोफेसर विजय कुमार के घर में लाखों रुपये की हुई चोरी के मामले का पुलिस उद्भेदन भी नहीं कर सकी थी कि बीती रात चोरों ने टाटा शोरूम व दुधानी के बीच हदहदिया पुल के निकट स्थित शिव ट्रेडर्स नाम के हार्डवेयर की दुकान में चोरी की वारदात को अंजाम दिया.
इस प्रतिष्ठान में छड़, सीमेंट के अलावा रंग की भी बिक्री की जाती है. चोरों ने इस एक तल्ले मकान के पिछले हिस्से से छत पर चढ़ कर उसके वेंटीलेटर तोड़कर वारदात को अंजाम दिया. लगभग तीन लाख रुपये के रंग चुरा लिये तथा गल्ले में रखे चालीस हजार रुपये भी लेते गये. इस वारदात को अंजाम देने के लिए चोरों ने काफी मशक्कत की थी और साइकिल के ट्यूबों को जोड़कर रस्सा तैयार किया था और उसी के जरिये वे वेंटीलेटर से घुस पाये थे. घटना की जानकारी मिलने पर नगर थाना पुलिस ने गहनता से पड़ताल की. इस दुकान में सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ था. कैमरे से चोरों में से एक का चेहरा भी कैद हो गया है. कैमरे के आगे मकड़े का जाल नहीं होता, तो अन्य चोर के भी चेहरे उसमें कैद हो गये होते.
पहले भी हुई थी एक बार चोरी
दुकान के मालिक ने बताया कि साल भर पहले भी एक बार उनकी दुकान में चोरी हुई थी, जिसके बाद उन्होंने शटर आदि को मजबूत कराया था. इस बार चोरों ने पीछे से घुसकर वारदात को अंजाम दिया. दुकान के पिछले हिस्से में काफी जगह खाली पड़ी हुई है और वहां लोगों का आना-जाना भी कम है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement