दुमका : झाविमो सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि राज्य में कांग्रेस अब भी सरकार बनाने की जुगत में लगी हुई है. वह अप्रत्यक्ष रुप से शासन चलाना चाहती है. जिसके लिए उसे अब भी दूसरे मधु कोड़ा की तलाश है.
श्री मरांडी ने देर शाम मीडियाकर्मियों से बातचीत में कहा कि राज्य की जो वर्तमान राजनीतिक हालात है, उसमें विधानसभा भंग करने में तनिक भी देरी नहीं की जानी चाहिए. उन्होंने कहा कि झाविमो की राष्ट्रपति से मांग है कि वे जल्द से जल्द विधानसभा भंग करायें, नहीं तो झारखंड विकास मोरचा सड़क पर उतरकर आंदोलन करेगी.
उन्होंने कहा कि सूबे में भले ही राष्ट्रपति शासन है, लेकिन भ्रष्टाचार की स्थिति पूर्व की सरकार से अलग नहीं है. भ्रष्टाचार चरम पर है. अफसरों के ट्रांसफर-पोस्टिंग के लिए रुपये की बोली लगायी जा रही है. आइएएस-आइपीएस के ट्रांसफर के लिए रांची में दलाल घूम रहे हैं.