दुमका : दुमका के क्रिकेट प्रेमियों के लिए खुशी की खबर है. रांची के जेएससीए अंतरराष्ट्रीय क्रि केट स्टेडियम में 23 अक्तूबर को होनेवाले आस्ट्रेलिया बनाम भारत के बीच तीसरे वन–डे मुकाबले के लिए उन्हें टिकट खरीदने के लिए रांची नहीं जाना होगा.
झारखंड राज्य क्रिकेट एसोसियेशन की पहल पर दुमका जिला क्रिकेट संघ ही खेलप्रेमियों को इस सीरीज के तीसरे वन डे मैच का टिकट उपलब्ध करायेगा. जिला क्रिकेट संघ के सचिव ललित पाठक ने बताया कि संघ से संपर्क कर इस अंतरराष्ट्रीय मैच के टिकट प्राप्त किये जा सकते हैं.
यह टिकट 1000 रुपये एवं 1200 रुपये में प्राप्त होंगे. टिकट खरीदने के लिए राशि ड्राफ्ट के रुप में खेलप्रेमियों को देनी होगी. श्री पाठक ने बताया कि झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसियेशन के नाम से ड्राफ्ट अथवा टिकट मूल्य डीएसए से संपर्क कर घर बैठे भी प्राप्त किया जा सकता है. श्री पाठक ने बताया कि दुमका जिले को 100 टिकट ही प्राप्त हुए हैं, इसलिए टिकट की बिक्री पहले आओ–पहले पाओ के आधार पर होगी. भारत–आस्ट्रेलिया के बीच डे–नाइट मैच होगा.