23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पार्टी पक्ष में चुनावी सभा करने का था आरोप

आदर्श आचार संहिता उल्लंघन मामले में कोर्ट में पेश हुए बाबूलाल,स्टीफन व नलिन दुमका. लोकसभा चुनाव 2014 के दौरान आदर्श आचार संहिता उल्लंघन से संबंधित एक मामले में झाविमो के केंद्रीय अध्यक्ष सह पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी,झामुमो विधायक नलिन सोरेन व प्रो स्टीफन मरांडी,भाजपा के पूर्व विधायक सुनील सोरेन सहित दस आरोपी सोमवार को दुमका […]

आदर्श आचार संहिता उल्लंघन मामले में कोर्ट में पेश हुए बाबूलाल,स्टीफन व नलिन
दुमका. लोकसभा चुनाव 2014 के दौरान आदर्श आचार संहिता उल्लंघन से संबंधित एक मामले में झाविमो के केंद्रीय अध्यक्ष सह पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी,झामुमो विधायक नलिन सोरेन व प्रो स्टीफन मरांडी,भाजपा के पूर्व विधायक सुनील सोरेन सहित दस आरोपी सोमवार को दुमका के अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी अमरेश कुमार की अदालत में पेश हुए.
न्यायालय द्वारा इन सभी आरोपियों के विरूद्ध अभियोग का सारांश सुनाने की कार्रवाई पूरी की गयी. लोकसभा चुनाव 2014 के दौरान शिकारीपाड़ा प्रखंड क्षेत्र में 24 अप्रैल को हुए नक्सली घटना में आठ कर्मियों की मौत के बाद दो मतदान केन्द्रों पर पुनर्मतदान कराये गये थे. इसी क्रम में बिना अनुमति के शिकारीपाड़ा प्रखंड क्षेत्र के मतदान केन्द्र संख्या 100 एवं 101 के पोषक क्षेत्र के गांवों में भाजपा, झामुमो और झाविमो प्रत्याशियों के पक्ष में सभा का आयोजन किया गया था.
इसको लेकर दंडाधिकारी संजय कुमार महतो की शिकायत पर शिकारीपाड़ा थाना में भादवि की धारा 188,143 और आरपी एक्ट की धारा 126 के तहत कांड संख्या-41/2014 दर्ज किया गया था. इस मामले में झाविमो प्रत्याशी बाबूलाल मरांडी,भाजपा प्रत्याशी सुनील सोरेन,झामुमो नेता प्रो स्टीफन मरांडी,विधायक नलिन सोरेन,परितोष सोरेन,भाजपा के अमरेन्द्र सिंह मुन्ना,राजेश किस्कू,प्रिय रंजन गुप्ता,रवि मंडल और ब्रेन्चुयूस हेम्ब्रम को आरोपी बनाया गया था. जीआर केस नम्बर 565/014 से संबंधित इसी मामले में ये सभी आरोपी न्यायालय मेें पेश हुए थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें