Advertisement
बारिश से बिगड़ी शहर की सूरत, बढ़ी परेशानी
मॉनसून का असर : मजिस्ट्रेट कॉलोनी का निचला इलाका जलमग्न दुमका : बारिश की वजह से उपराजधानी दुमका में जन जीवन अस्त-व्यस्त रहा. झमाझम बारिश की वजह से सड़कों पर विरानगी छायी रही. लगातार बारिश की वजह से राजभवन के समक्ष एक विशालकाय वृक्ष गिर गया. हाईटेंशन तार पर लटके रहने की वजह से घंटों […]
मॉनसून का असर : मजिस्ट्रेट कॉलोनी का निचला इलाका जलमग्न
दुमका : बारिश की वजह से उपराजधानी दुमका में जन जीवन अस्त-व्यस्त रहा. झमाझम बारिश की वजह से सड़कों पर विरानगी छायी रही. लगातार बारिश की वजह से राजभवन के समक्ष एक विशालकाय वृक्ष गिर गया. हाईटेंशन तार पर लटके रहने की वजह से घंटों शहर में बिजली आपूर्ति ठप रही,
वहीं आवागमन भी प्रभावित रहा. इधर बारिश की वजह से शहर से सटे कई निचले इलाके जलमगA हो गये. मजिस्ट्रेट कॉलोनी के पीछे के इलाके में जलजमाव से कई लोग तो दो दिन से घर से नहीं निकल सके. बक्सीबांध रोड काली बाड़ी में आधे दर्जन मुहल्लों से निकला गंदा पानी दिन भर बहता रहा. घुटने भर से अधिक पानी बहने की वजह से नाली का यह पानी कई घरों में भी घुस गया था.
पिछले छह दिनों में हुई अच्छी बारिश
पिछले छह दिनों में उपराजधानी दुमका में अच्छी बारिश हुई है. सूखे पड़े ताल-तलैये एवं जलाशयों में पानी भर गया है. कई खेत भी लबालब हो गये हैं. हालांकि किसानों को इस बात की चिंता सता रही है कि वे अब तक बीज नहीं डाल सके हैं. उन्हें पहले थोड़ी बारिश मिली रहती तथा बीज उपलब्ध करवाया गया होता, तो बिचड़े आज रोपनी के लायक तैयार होते. ऐसे में इस बारिश का पूरा-पूरा लाभ वे उठा पाते.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement