33.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कार्डिनल से पांच करोड़ मांगनेवाला गिरफ्तार

आरोपी देवेश दत्त दुमका से गिरफ्तार दुमका : पीएलएफआइ का जोनल एरिया कमांडर बता कर कार्डिनल तेलेस्फोर पी टोप्पो से पांच करोड़ की रंगदारी मांगनेवाला देवेश दत्त उर्फ जॉनी को दुमका पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. देवेश दुमका के रानीश्वर प्रखंड स्थित आसनबनी का रहनेवाला है. वह गेट-ग्रील का कारोबार करता है. उसने कार्डिनल […]

आरोपी देवेश दत्त दुमका से गिरफ्तार
दुमका : पीएलएफआइ का जोनल एरिया कमांडर बता कर कार्डिनल तेलेस्फोर पी टोप्पो से पांच करोड़ की रंगदारी मांगनेवाला देवेश दत्त उर्फ जॉनी को दुमका पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. देवेश दुमका के रानीश्वर प्रखंड स्थित आसनबनी का रहनेवाला है. वह गेट-ग्रील का कारोबार करता है. उसने कार्डिनल को धमकी भरा पत्र लिखने की बात स्वीकार कर ली है.
अमित से था विवाद : पूछताछ में उसने बताया कि वह पश्चिम बंगाल के सिउड़ी में रहनेवाले अमित को फंसाना चाहता था. इस कारण पत्र में उसका नाम और मोबाइल नंबर लिखा था. उसने बताया कि जमीन संबंधी मामले में उसका अमित से विवाद था. इस कारण अमित को फंसाने के लिए उसने कार्डिनल को धमकी भरा पत्र लिखा. वह चाहता था कि अमित पर कार्रवाई हो, ताकि उसे अनुकंपा पर नौकरी नहीं मिल सके.
सिउड़ी से भेजा था पत्र : एसपी अनूप टी मैथ्यू ने बताया कि कार्डिनल को देवेश ने जो पत्र लिखा था, उसे सिउड़ी से ही पोस्ट किया गया था. पत्र में उसने अपना नाम माइकल राम कुजूर (जोनल एरिया कमांडर, पीएलएफआइ) लिखा था. पत्र में अमित का नाम और उसका मोबाइल नंबर (09851528034) लिखा हुआ था. पैसे लेकर सिउड़ी बड़ाबगान में बजरंगबली मोड़ के पास पहुंच कर फोन करने को कहा गया था.
पहले भी भेज चुका है ऐसा पत्र : एसपी ने बताया कि देवेश ने दुमका में तीन लोगों और साहेबगंज के बरहेट के बीडीओ को भी धमकी भरा पत्र भेजा था. दुमका में ऐसा पत्र कैथोलिक धर्मप्रांत के विशप जुलियस मरांडी, नगर पर्षद की अध्यक्षा अमिता रक्षित तथा छड़-सीमेंट व्यवसायी महेश दारु का को भेजा गया था. महेश से एक करोड़, अमिता से 50 लाख की रंगदारी मांगी गयी थी. सभी पत्र में अमित का जिक्र था.
इन्हें भी भेज चुका है धमकी भरा पत्र
जुलियस मरांडी, बिशप, दुमका डायसिससे 80 लाख रंगदारी मांगी थी
अमिता रक्षित, नगर पर्षद अध्यक्षा से 50 लाख की रंगदारी मांगी थी
महेश दारुका, व्यवसायी से एक करोड़ की रंगदारी मांगी थी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें