एबीवीपी का अभ्यास वर्ग शुरू
दुमका : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का चार दिवसीय प्रांतीय अभ्यास वर्ग सोमवार को उपराजधानी दुमका के राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय प्रांगण में शुरू हुआ. विधिवत शुभारंभ सिदो कान्हू मुमरू विश्वविद्यालय के सीनेट सदस्य सह पूर्व राष्ट्रीय मंत्री धर्मेद्र कुमार, क्षेत्रीय संगठन मंत्री गोपाल शर्मा एवं प्रांतीय संगठन मंत्री याज्ञवल्क्य कुमार ने संयुक्त रूप से किया. अभ्यास वर्ग में प्रांत के विभिन्न जिलों से तकरीबन तीन सौ छात्र कार्यकर्ता भाग ले रहे हैं.
विभिन्न सत्रों में शैक्षणिक एवं सांगठनिक मुद्दों पर चरचा होगी तथा प्रस्ताव पारित किये जायेंगे. अभ्यास वर्ग में झारखंड में शिक्षा के स्तर में सुधार नहीं हो पाने पर चिंता जतायी गयी.