Advertisement
तीन हादसों में चार मरे, पांच घायल
हंसडीहा : हंसडीहा और पास के इलाके में सोमवार को दो अलग-अलग हादसे में एक महिला सहित चार लोगों की मौत हो गयी, जबकि पांच लोग घायल हो गये. पहली घटना हंसडीहा देवघर मुख्य मार्ग पगवारा के समीप खेरीबारी के पास हुई, जिसमें एक मारुति जैन जेएच 17 जी 3470 एवं टाटा इंडिगो बीआर 11 […]
हंसडीहा : हंसडीहा और पास के इलाके में सोमवार को दो अलग-अलग हादसे में एक महिला सहित चार लोगों की मौत हो गयी, जबकि पांच लोग घायल हो गये. पहली घटना हंसडीहा देवघर मुख्य मार्ग पगवारा के समीप खेरीबारी के पास हुई, जिसमें एक मारुति जैन जेएच 17 जी 3470 एवं टाटा इंडिगो बीआर 11 एच 4802 में आमने सामने टक्करहो गयी. इस हादसे में अजंसिया देवी नामक महिला की मौत हो गयी, जो जरमुन्डी के पीपराडंगाल की रहने वाली थी.
दोनों गाड़ी में सवार घायलों को पुलिस ने ईलाज के लिए सरैयाहाट अस्पताल में भरती कराया. घायलों में पौड़ैयाहाट थाना अंर्तगत ग्राम देवंधा के 12 वर्षीय शिबू मंडल एवं पुर्णियां बिहार निवासी अनिल पांडेय उम्र 52 वर्ष, माया ओझा उम्र 58 वर्ष को बेहतर इलाज के लिए देवघर रेफर कर दिया था. शिबू मंडल की मौत देवघर पहुंचने से पहले हो गयी.
बोलेरो व मोटरसाइकिल में जोरदार ठक्कर
वहीं एक अन्य हादसे में हंसडीहा गोड्डा मुख्य मार्ग पर बारीडीह के आगे रणबहियार मोड के समीप बोलेरो पिकअप जेएच 15जी 9147 मोटर साइकिल को ठोकर मार दी. मोटर साइकिल चालक धुरखेली कोतवाल इस हादसे में घायल हो गया. जबकि उसके साथ पीछे बैठे पौडेयाहाट-मच्छखार निवासी देवेन्द्र राउत की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी़ घटना की सूचना पर पुलिस पहुंचकर घायल को इलाज के लिए सरैयाहाट पहुंचाया़ जहां से बेहतर इलाज के लिए देवघर भेज दिया़
इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों ने मुख्य मार्ग को लगभग एक घंटा जाम कर दिया़ थाना प्रभारी अजय कुमार ने लोगों को समझा बुझाकर जाम को हटवाया तथा मृतक देवेंद्र राउत के शव को अपने कब्जे में लेकर थाना पहुंचाया. बाद में इन दो घटनाओं में तीनों मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिये दुमका भेजा गया़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement