-आनंद जायसवाल-
दुमकाः दुमका के लिए आज का दिन सौगात बनकर आया तथा दुमका से रामपुरहाट तक सीधी ट्रेन सेवा प्रारंभ हो गयी. इससे यहां के लोगों का चिरप्रतिक्षित सपना भी पूरा हो गया. दुमका रेलवे स्टेशन से इस ट्रेन को रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की मंशा पिछड़े क्षेत्रों में कनेक्टिविटी बढ़ाने की है और इस प्रतिबद्धता को सरकार ने अपने एक साल के कार्यकाल में साबित भी कर दिखाया है.
श्री सिन्हा ने कहा कि झारखंड पहला ऐसा राज्य है,जिसने साझेदारी कर रेल परियोजनाओं में सहयोग किया है. यहां 6000 करोड़ रुपये की 537 किमी लंबी सात रेल परियोजनायें तैयार होनी है. अब तक इसमें से 282 किमी रेल लाईन बिछ चुकी है और उसमें ट्रेन का परिचालन शुरु हो चुका है. शेष 133 किमी में जो कार्य बचे हुए हैं, उसे भी इसी साल पूरा कर लिया जायेगा.
चार नई रेल परियोजनायें विभाग अपने संसाधन से पूरा करा रहा है. श्री सिन्हा ने कहा कि रेल कुछ राज्यों की होकर रह गयी थी इस भ्रांति को नरेंद्र मोदी की सरकार ने तोड़ा है. उन्होंने कहा कि बेहत्तर रेल सेवा की कुछ चुनौतियां हैं. आजादी के बाद यात्रियों की संख्या में 16 गुणा वृद्धि हुई है और माल ढुलाई आठ गुणा. लेकिन नेटवर्क महज दुगुणा ही हम कर पाये हैं. नेटवर्क का विस्तार करना ही सबसे बड़ी चुनौती है.
492 रेलखंड अभी भी ऐसे हैं, जिसमें क्षमता से ज्यादा रेल चल रही है. इसलिए सरकार ने 6 गुणा ज्यादा निवेश करने का फैसला किया है, ताकि इस खाई को पाटा जा सके. इसके लिए जो रोड मैप बनाया गया है, उसके तहत पांच साल में 8.5 लाख करोड़ रुपये निवेश किये जायेंगे. इसी साल 1.10 लाख करोड़ रुपये रेलवे में निवेश किया जायेगा. समारोह को दुमका सांसद शिबू सोरेन, गोड्डा सांसद निशिकांत दूबे,कल्याणमंत्री सह स्थानीय विधायक डॉ लोइस मरांडी व पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक आरके गुप्ता ने भी संबोधित किया.