दुमका : एडीबी संपोषित गोविंदपुर-साहेबगंज पथ परियोजना सहित भू-अर्जन जैसे मामलों की समीक्षा के क्रम में डीसी हर्ष मंगला ने गोविंदपुर-साहेबगंज हाइवे के तहत फेज-2 में बनने वाली सड़क में पिछले एक माह से निर्माण कार्य बंद रहने पर संवेदक कंपनी के प्रतिनिधियों को जमकर फटकार लगायी.
मामले में उन्होंने पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता को राज्य सरकार को रिपोर्ट करने को कहा. पिछले एक माह में मसलिया-दुमका सड़क की प्रगति शून्य पायी गयी.
इस परियोजना के तहत कई स्थानों पर संवेदक कंपनी को पुल-पुलिया बनाने के लिए डायवर्सन भी बनाना है. डीसी ने कहा कि महीने भर में मानसून का प्रवेश आ जायेगा, तो संवेदक कंपनी को न सिर्फ बहाना मिल जायेगा, काम भी नहीं हो पायेगा.