Advertisement
पूर्व डाकपाल लेजर व पासबुक लेकर फरार
खाताधारियों ने बेलदाहा उप डाकघर के समक्ष किया हंगामा ग्रामीण व खाताधारी घटना को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने की कार्रवाई की मांग बासुकिनाथ : तालझारी थानांतर्गत रायकिनारी पंचायत के बेलदाहा उप डाकघर के समक्ष गुरुवार को खाताधारियों ने जमकर हंगामा किया. शाखा डाकपाल चंदन कुमार द्वारा ग्रामीणों द्वारा जमा लाखों रुपये गबन कर फरार होने […]
खाताधारियों ने बेलदाहा उप डाकघर के समक्ष किया हंगामा
ग्रामीण व खाताधारी घटना को लेकर आक्रोशित
ग्रामीणों ने की कार्रवाई की मांग
बासुकिनाथ : तालझारी थानांतर्गत रायकिनारी पंचायत के बेलदाहा उप डाकघर के समक्ष गुरुवार को खाताधारियों ने जमकर हंगामा किया. शाखा डाकपाल चंदन कुमार द्वारा ग्रामीणों द्वारा जमा लाखों रुपये गबन कर फरार होने का मामला प्रकाश में आया है.
ग्रामीण भरत कापरी, संजीत कुमार, अजय मंडल, मनुकुमार मंडल, धुंधी हेम्ब्रम, माले मुमरू, शंकर राय, बिछु देवी आदि ने बताया कि उसकी गाढ़ी कमाई का लाखों रुपये शाखा डाकपाल लेकर फरार हो गया है. लेजर व पासबुक भी साथ ले गया है. डाकघर में किसी तरह का कोई रिकार्ड नहीं मिल रहा है.
डाकिया राजकुमार मंडल ने बताया कि पूर्व के डाकपाल ने कंप्यूटर में डाटा इंट्री कराने के नाम पर डाकघर का लेजर व सभी तरह के पासबुक साथ ले गया. ग्रामीणों ने बताया कि करीब एक हजार खाताधारी इससे प्रभावित हो रहे हैं. इलाके के ग्रामीणों का इस डाकघर पर से विश्वास उठ गया है. यहां पर लोग पैसा जमा कराने से कतरा रहे हैं.
बीडीओ को आवेदन सौंपा, कार्रवाई की मांग
डूमरथर गांव के खाताधारी भरत कापरी ने बताया कि उसने अपनी बेटी की शादी के लिए 60 हजार रुपये बेलदाहा डाकघर में खाता संख्या 289377 में जमा कराया था. रसीद सिर्फ 8 हजार रुपये का मिला जबकि खाते में मात्र तीन हजार रुपये जमा दिख रहा है.
बाकी के 57 हजार रुपये डाकपाल चंदन कुमार लेकर फरार है. 18 महीने के बाद भी उसे पासबुक व रसीद नहीं मिला. प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय कुमार दास को आवेदन देकर इसकी शिकायत की है.
बीडीओ ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तालझारी थाना प्रभारी को मामले की जांच कर प्राथमिकी दर्ज कराने की बात कही. मंगरू मांझी एवं दिनेश्वर यादव ने बताया कि उसका बोनस का पैसा पांच हजार रुपये नहीं मिले. पैसे के लिए डाकघर का कई महीनों से लगा रहे हैं चक्कर. ग्रामीणों ने फरार डाकपाल पर अविलंब कार्रवाई की मांग की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement