दुमका : दुमका में नक्सलियों ने एक पुल निर्माण के दौरान जेसीबी मशीन और जेनरेटर जला दिया है. प्राप्त जानकरी के अनुसार दुमका स्थित काठीकुण्ड के बड़तल्ला में नक्सलियों ने इस घटना को अंजाम दिया.
गौरतलब है कि नक्सली इस तरह की घटना को पहले भी अंजाम दे चुके है . पिछले दिनों ट्रक फूंके जाने की खबर भी सामने आयी थी.