दुमका : शहर के सराय रोड़ पर टूटी पुलिया से लोगों को काफी परेशानी हो रही है. यह सड़क हटिया का मुख्य मार्ग व दुधानी बाइपास को जोड़ता है, यही वजह है कि दिन के समय तो लोग देखकर संभल जाते हैं, लेकिन अंधेरा होने के बाद रोजाना यहां लोग दुर्घटना के शिकार हो जाते हैं.
जहां एक ओर इस मार्ग पर आये दिन दुर्घटनाएं होती रहती है, वहीं लोगों को आने-जाने में भी परेशानी होती है़ सड़क के बीच बनी यह पुलिया टूट कर धराशायी हो गई है और बीच में बड़ा गड्डा बन गया है, जिससे बड़े वाहनों की आवाजाही नहीं होती है, लेकिन छोटे वाहन जैसे साइकिल, मोटरसाइकिल, रिक्शा वाले को भी काफी सावधानी बरतनी पड़ती है़
यह पुलिया दो वार्डो के बीच वार्ड नं 16 एवं 17 के बीच में पड़ता है. यही वजह है कि दोनों वार्डो के पार्षद इस दिशा में उचित पहल करने से कतराते हैं यह समस्या सालों से जस की तस है़ बरसात के दिनों में दुर्घटनाओं की संख्या बढ़ जाती है़ खुला होने के कारण इस पुलिया पर कचरों के जमाव के कारण नालियों का पानी सड़कों पर बहता है.
क्या कहते हैं लोग
‘हटिया की ओर जाने के लिए दूसरे रास्तों का सहारा लेना पड़ता है़ यह समस्या पिछले साल से है़ दुर्गापूजा के समय काफी दुर्घटना हुई हैं, जिसमें कई मोटरसाइकिल से लेकर बड़े वाहन इस पुलिया में गिर चुके हैं. खुला होने के कारण कचरे के जमाव से पानी सड़क पर ही बहता है.
शिवशंकर यादव.
‘पुलिया की मरम्मत नहीं होने से हमें काफी परेशानी होती है, कहीं जाने के लिए दूसरे रास्तों को सहारा लेना पड़ता है. ़इस मार्ग से होकर कई स्कूलों के वाहन भी गुजरते हैं़ पुलिया नहीं बनने के कारण कोई भी बड़ा हादसा हो सकता है.
शिबू चक्रवर्ती.
‘हमने कई बार नगर परिषद की बैठक में इस समस्या को उठाया है़ यहां तक कि नगर अध्यक्षा को कई बार इस पुलिया की मरम्मत की दिशा में पहल करने की गुजारिश भी कर चुकी हूं. लेकिन कोई पहल नहीं हो रही है़ हमें नगर परिषद से कोई सहायता नहीं मिल पा रही है.
मंजू देवी, वार्ड कमिश्नर.