प्रतिनिधि, काठीकुंडदुमका-पाकुड़ मुख्य मार्ग से ट्रैक्टर पर लदी लाखों लकड़ी दुर्गापुर वन विभाग द्वारा संयुक्त गश्ती के दौरान जब्त किया गया. गोपीकांदर प्रखंड के छतरपुर गांव के समीप जीतपुर जाने वाले मोड़ के पास लकड़ी से लदे ट्रैक्टर को जब्त कर काठीकुंड वन विभाग कार्यालय में रखा गया है. दुर्गापुर व गोपीकांदर के फॉरेस्टर एरिक हांसदा ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की गयी. संयुक्त गश्ती दल में रेंजर पीपी सिन्हा के साथ वन क्षेत्र के सुरक्षा कर्मी मौजूद थे. रात के करीब 11 बजे नियत स्थान पर ट्रैक्टर को लकड़ी समेत पकड़ा गया. सुरक्षा बलों की कमी व अंधेरा होने के कारण मौके से अवैध लकड़ी का गोरखधंधा करने वाले माफिया भाग खड़े हुए. वन क्षेत्र पदाधिकारी पीपी सिन्हा ने बताया कि अभियान चलाते हुए वनों की संपदा बचाने के लिए पेट्रोलिंग लगातार की जा रही है. इसी क्रम में लाखों की लकडि़यां गश्ती के दौरान जब्त की गयी. वैसे लोगों को चिह्नित कर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. जिनकी बुरी नजर वनों के अस्तित्व को समाप्त करने पर लगी है…………………………………………..फोटो26 डीएमके काठीकुंड 1ट्रैक्टर समेत जब्त लकड़ी.
BREAKING NEWS
क्राईम// पेज-3// ट्रैक्टर समेत लाखों की लकड़ी जब्त// गोरखधंधा करने वालों पर होगी कार्रवाई
प्रतिनिधि, काठीकुंडदुमका-पाकुड़ मुख्य मार्ग से ट्रैक्टर पर लदी लाखों लकड़ी दुर्गापुर वन विभाग द्वारा संयुक्त गश्ती के दौरान जब्त किया गया. गोपीकांदर प्रखंड के छतरपुर गांव के समीप जीतपुर जाने वाले मोड़ के पास लकड़ी से लदे ट्रैक्टर को जब्त कर काठीकुंड वन विभाग कार्यालय में रखा गया है. दुर्गापुर व गोपीकांदर के फॉरेस्टर एरिक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement