दुमका : सातंवीं जिलास्तरीय इंडोर स्पोर्ट्स इंडोर स्टेडियम में सोमवार से शुरू हुआ. मुख्य अतिथि के रुप में इस प्रतियोगिता का उद्घाटन डीसी हर्ष मंगला ने किया. उन्होंने कहा कि खेल शारीरिक व मानसिक विकास के लिए जरूरी है.
उन्होंने बड़ी संख्या में खिलाड़ियों की भागीदारी पर खुशी जतायी. कहा कि यहां के खिलाड़ियों में प्रतिभा है, जिसे निखारने व प्रोत्साहित करने के लिए ऐसे आयोजन महत्वपूर्ण साबित होंगे.
मौके पर एसपी निर्मल कुमार मिश्र, वन प्रमंडल पदाधिकारी एसके सुमन, डीपीआरओ प्रभात शंकर, सांसद प्रतिनिधि विजय कुमार सिंह, जिला खेलकूद संघ के सचिव उमाशंकर चौबे, बीबी गुहा, कुणाल दास, वासुदेव पंडित, दीपक कुमार झा, स्मिता आनंद, मो कासिम, विद्यापति झा, वरुण कुमार, ललित पाठक, दिनेश कुमार, राधे भालोटिया, रंजन पांडेय आदि मौजूद थे.
पहले दिन खेल के परिणाम
बैडमिंटन: अंडर-15 बालक वर्ग में अमिष राज ने ग्लैडसन मरांडी को एवं तेजस्वी राज ने राहुल कुमार दत्ता को हराकर फाइनल में प्रवेश किया. अंडर-15 के बालिका वर्ग में डेजी कुमारी ने आशारानी मुमरू को एवं अंशु पांडेय ने कृतिका साह को हराकर फाइनल में जगह बनायी. अंडर-19 में साक्षी कुमारी ने कृतिका साह को तथा अंशु पांडेय ने पूर्णिमा कुमारी को हराकर फाइनल में प्रवेश किया.
शतरंज: पुरुष वर्ग में धनश्याम, मो रहबर, मो फारुक, मो मोहन अपने प्रतिद्वंदी को हराकर आगे चल रहे हैं. बालक वर्ग में कृष्ण कुमार शर्मा एवं बालिका वर्ग में श्वेता कुमारी, प्रेरणा मुमू व प्रियंका अपने वर्ग में आगे चल रहीं हैं.
कैरम: कैरम के बालिका वर्ग में एक प्रतियोगिता में स्मृति शेखर एवं सुरभि ने अपने प्रतिद्वंदी को हराकर फाइनल में प्रवेश किया.
बालिका वर्ग के युगल मुकाबले में संगिनी कुमारी एवं कल्पना कुमारी तथा नैंसी कुमारी व प्रेमलता टुडू ने अपने प्रतिद्वंदी के हराकर फाइनल में प्रवेश किया. बालक वर्ग में मो आरिफ, अब्दुल, अंकित, मो राजा, आलोक, रौशन, सूरज सागर आदि ने अपने प्रतिद्वंदियों को हराकर बढ़त ली.
ताइक्वांडो: सब जूनियर 37-42 किलो वर्ग में श्रीप्रभा, मंजू मरांडी एवं अदिति सिंह, जूनियर गर्ल्स 42 से 59 किलो वर्ग में प्रियंका, दिव्या व रेखा मुमरू ने क्रमश: स्वर्ण, रजत व कास्यं पदक प्राप्त किया.
मौके पर राजेश राय, चंदन खटिक, कंचन कुमारी, उत्तम दे, विजय मुमरू एवं शिखा आनंद उपस्थित थे.