25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पारा 40 के पार, लोग हलकान

घर में दुबके लोग, सड़क सुनसान, शीतल पेय की बढ़ी मांग जामताड़ा : तेज धूप और तपिश के कारण शहर के लोग परेशान दिखे. इससे राहत पाने के लिये लोगों ने शीतल पेय पदार्थो का सहारा लिया. चढ़ते पारे के कारण लोग घरों से निकल नहीं रहे हैं. लगातार एक सप्ताह से पारा 40 से […]

घर में दुबके लोग, सड़क सुनसान, शीतल पेय की बढ़ी मांग
जामताड़ा : तेज धूप और तपिश के कारण शहर के लोग परेशान दिखे. इससे राहत पाने के लिये लोगों ने शीतल पेय पदार्थो का सहारा लिया. चढ़ते पारे के कारण लोग घरों से निकल नहीं रहे हैं.
लगातार एक सप्ताह से पारा 40 से ऊपर रह रहा है. 10 बजे के बाद शहर में सन्नाटा पसर जाता है. शाम में लोग घरों से निकलते हैं. वहीं कुलर और एसी की बिक्री में तेजी आयी है.
नारायणपुर : प्रखंड में शनिवार का दिन काफी गर्म रहा. गर्म हवा के कारण सरकारी दफ्तर समेत सड़कों पर लोगों की आवाजाही कम रही.
इक्के-दुक्के लोग ही दिखे. वहीं लोग इस भीषण गरमी से बचने के लिए छाते का सहारा लिया. मौसम विभाग के अनुसार शनिवार का तापमान 42 डिग्री रहा. मौसम में आई गर्माहट के कारण लोग घरों में दुबके रहे. वहीं बाजारों में ठंडे पेय पदार्थो की बिक्री जोरों पर रही.
मिहिजाम : एक तरफ जहां पारा 40 डिग्री सेल्सियस को पार कर लोगों का जीना मुहाल कर रखा है. वहीं दूसरी तरफ बिजली की लगातार कटौती ने कोढ़ में खाज की स्थिति पैदा कर दी है. शहर में लगातार बिजली में भारी कटौती कर आपूर्ति की जा रही है. लू चलने से लोग घर से बाहर निकलने से परहेज कर रहे हैं वहीं बिजली के नहीं रहने से लोग और भी परेशान हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें