Advertisement
ग्रामीणों ने जताया विरोध
नाले का गंदा पानी घुसा घर में, बीमारी की आशंका बासुकिनाथ : नगर पंचायत बासुकिनाथ अंतर्गत एसबीआइ के समीप बाबा बासुकिनाथ सेवा समिति के गली में स्थिति नारकीय बनी हुई है. रविवार को ग्रामीण बैद्य जी, राजु झा, घनश्याम यादव, अरुण सिंह, रासबिहारी चौधरी, दिलीप ठाकुर, सहदेव झा आदि ने नाला निर्माण की मांग को […]
नाले का गंदा पानी घुसा घर में, बीमारी की आशंका
बासुकिनाथ : नगर पंचायत बासुकिनाथ अंतर्गत एसबीआइ के समीप बाबा बासुकिनाथ सेवा समिति के गली में स्थिति नारकीय बनी हुई है. रविवार को ग्रामीण बैद्य जी, राजु झा, घनश्याम यादव, अरुण सिंह, रासबिहारी चौधरी, दिलीप ठाकुर, सहदेव झा आदि ने नाला निर्माण की मांग को लेकर हंगामा किया.
वरीय सामाजिक कार्यकर्ता दिनेशचंद्र बैद्य एवं सुभाष राव ने बताया कि नप अधिकारियों की उदासीनता के कारण नाला निर्माण नहीं हो रहा है. ग्रामीणों ने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन का असर नगर पंचायत बासुकिनाथ में नहीं दिख रहा है.
पिछले छह माह से इस गली में ऐसी स्थिति बनी हुई है. गंदगी के कारण मच्छर का प्रकोप भी बढ़ गया है. ग्रामीणों ने बताया कि नाला निर्माण को लेकर जनप्रतिनिधि भी उदासीन हैं. कई बार मामले को लेकर गुहार लगायी गसी मगर आज तक इसकी कोई सुनवाई नहीं हुई. सफाई कर्मी रहने के बावजूद नाले की सफाई समुचित तरीके से नहीं हो रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement