Advertisement
सरैयाहाट के प्राथमिक विद्यालय कनकट्टा का हाल
सरैयाहाट : प्राथमिक विद्यालय कनकट्टा में मध्याह्न् भोजन बच्चों को पलाश के पत्ते में दिया जाता है. बच्चे पलाश के पत्ते वृक्ष से खुद तोड़कर पत्तल व दोना बनाते हैं और फिर उसी पत्तल पर मध्याह्न् भोजन परोसा जाता है. पेड़ में चढ़कर पत्ता तोड़ने से बच्चों के अभिभावकों में विद्यालय प्रबंधन के प्रति रोष […]
सरैयाहाट : प्राथमिक विद्यालय कनकट्टा में मध्याह्न् भोजन बच्चों को पलाश के पत्ते में दिया जाता है. बच्चे पलाश के पत्ते वृक्ष से खुद तोड़कर पत्तल व दोना बनाते हैं और फिर उसी पत्तल पर मध्याह्न् भोजन परोसा जाता है. पेड़ में चढ़कर पत्ता तोड़ने से बच्चों के अभिभावकों में विद्यालय प्रबंधन के प्रति रोष व्याप्त है और वे पेड़ से गिरकर बच्चों के चोटिल होने जैसी बातों को लेकर सशंकित भी रहते हैं.
बुधवार को मीनू के अनुसार खाने में बच्चों को एक-एक अंडा दिया जाना था, लेकिन अंडा खाने से गायब था. ग्रामीणों में त्रिवेणी यादव, सुरेश यादव, सुधीर यादव, कालेश्वर यादव, शंभू राय मणिकांत यादव, नागेंद्र यादव इत्यादि ने बताया कि विद्यालय में अनियमितता में सुधार नहीं हो रहा है. 12 मई को अनियमितता को लेकर विद्यालय में ताला बंद किया गया था. जिसे बीइइओ मो जमालउद्दीन के आश्वासन के बाद ताला खोला गया था. लेकिन अब तक कोई सुधार नहीं हो पाया. सचिव का बदलाव नहीं किया गया. बच्चों को पोशाक भी नहीं मिल पाया है.
इस मामले में बीईईआ मो जमालउद्दीन ने बताया कि विद्यालय सचिव मंजिला कुमारी के जगह पर रेणु देवी को सचिव बनाया गया है. विकास मद की राशि से जल्द ही थाली की खरीद की जायेगी. बैंक खाते में नये सचिव के नाम जुड़ते ही राशि निकासी के बाद पोशाक खरीदकर बच्चों के बीच वितरण किया जायेगा.
बीईईओ मो जमालउद्दीन ने बताया कि प्रखंड के सभी विद्यालयों को मध्याह्न् भोजन के लिए 591 क्विं टल चावल उपलब्ध करा दिया गया है. मध्याह्न् भोजन के लिए विद्यालय को राशि दे दी गयी है. किसी भी सूरत में विद्यालय में मध्याह्न् भोजन बंद नहीं होनी चाहिए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement