प्रतिनिधि, सरैयाहाटपारा शिक्षक संघ सरैयाहाट ने विधायक प्रदीप यादव द्वारा बढ़ा हुआ वेतन नहीं लेने के फैसले का स्वागत किया है. एक विज्ञप्ति में संघ ने बताया कि विधायक द्वारा यह पहल सराहनीय है. झारखंड जैसे पिछड़े राज्य में बार-बार विधायकों का वेता बढ़ाया जाना अनुचित है. कैबिनेट की बैठक में सरकार ने मुख्यमंत्री, मंत्री व विधायकोंे के वेतन वृद्घि का निर्णय लिया है. जबकि वर्तमान सरकार के मुखिया एवं शिक्षा मंत्री डॉ नीरा यादव द्घारा घोषणा किये जाने के बावजूद पारा शिक्षकों के मानदेय में वृद्घि पर कोई विचार नहीं किया गया. राज्य के एक विधायक प्रदीप यादव द्वारा बढ़ा हुआ वेतन नहीं लेने का एक पत्र विधानसभाध्यक्ष को देकर कम मानदेय पर कार्यरत पारा शिक्षकों के प्रति सहानुभूति प्रकट की है. श्री यादव के फैसले का स्वागत करने वालों में संघ अध्यक्ष शैलेन्द्र प्रसाद यादव, विकास ठाकुर, सुरेन्द्र यादव, सदानंद शर्मा, मणिकांत यादव, शशिकांत गुप्ता इत्यादि पारा शिक्षक शामिल थे.————————-बीपीएल के 83 लाभुकों को एलपीजी कनेक्शनप्रतिनिधि, सरैयाहाटसरैयाहाट स्थित मनोज एचपी गैस एजेंसी के द्वारा रविवार को बीपीएल लाभुकों के बीच रसोई गैस कनेक्शन का वितरण किया गया. 250 के लक्ष्य के विरूद्ध 83 लाभुको को कनेक्शन पहले चरण में दिया गया. 100 आवेदन और जमा है.ं लाभुको को गैस भरा सिलेंडर, चुल्हा, रेगुलेटर, पाईप इत्यादि साम्रगी दी गयी, जिसके एवज में लाभुको से 3460 रुपये ली गयी. जबकि सब्सिडी की राशि लाभूको के खाते में जाऐगी.
संघ ने विधायक प्रदीप यादव के फैसले का किया स्वागत
प्रतिनिधि, सरैयाहाटपारा शिक्षक संघ सरैयाहाट ने विधायक प्रदीप यादव द्वारा बढ़ा हुआ वेतन नहीं लेने के फैसले का स्वागत किया है. एक विज्ञप्ति में संघ ने बताया कि विधायक द्वारा यह पहल सराहनीय है. झारखंड जैसे पिछड़े राज्य में बार-बार विधायकों का वेता बढ़ाया जाना अनुचित है. कैबिनेट की बैठक में सरकार ने मुख्यमंत्री, मंत्री […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement