प्रतिनिधि, दुमकावार्ड 5 में डस्टबीन की व्यवस्था नहीं होने से लोग घरों का कचरा सड़क पर फेंकने को मजबूर है. जिसके कारण चारों ओर गंदगी फैल रही है. नालियों में गंदगी जमा हो जाने से गंदा पानी सड़क पर बहने लगता है इसके कारण लोगों को इससे काफी तकलीफों का सामना करना पड़ रहा है. आये दिन बिखरे हुए गंदगी के कारण लोगों को कई तकलीफों का सामना करना पड़ रहा है. कई स्थानों पर धार्मिक स्थल एवं शादियों का मौसम होने के कारण कचरों का अंबार लग जाता है.क्या कहते हैं लोगडस्टबीन की व्यवस्था न होने के कारण लोग अपने घरों की गंदगी नालियों में ही फेंक देते हैं जिसके कारण अक्सर नालियां जाम हो जाती हैं.मीणा देवी.सफाईकर्मी नियमित रूप से सफाई का काम नहीं करते हैं सप्ताह में एक दिन ही सफाई होनेकारण चारो ओर गंदगी ही नजर आ रही है. जल्द ही इस ओर ध्यान देने की जरूरत है.दीपक तिवारी.शादियों का महीना होने के कारण गंदगी की समस्या ओर विकराल हो जाती है. लोग जूठे पत्तल मजबूरन खुले खेतों में ही फेंक देते हैं जिससे गंदगी ओर बदबू फेलती जा रही है.अनिल यादव.——————–क्या कहती है वार्ड षार्षद इंदु देवीनगरपालिका से डस्टबीन के लिए गुहार लगायी है. लेकिन हर बार इसकी कमी बताई जाती है. गंदगी की सफाई के लिए नगरपालिका की गाड़ी की भी व्यवस्था की बात कही है. उम्मीद जल्द से जल्द इस समस्या का हल कर लिया जायेगा.—————फोटोवार्ड-समस्यावार्ड-इंदु देवीवार्ड-अनिल यादव/दीपक तिवारी/ मीना देवी.
BREAKING NEWS
मजबूरी कहें या व्यवस्था की कमजोरी
प्रतिनिधि, दुमकावार्ड 5 में डस्टबीन की व्यवस्था नहीं होने से लोग घरों का कचरा सड़क पर फेंकने को मजबूर है. जिसके कारण चारों ओर गंदगी फैल रही है. नालियों में गंदगी जमा हो जाने से गंदा पानी सड़क पर बहने लगता है इसके कारण लोगों को इससे काफी तकलीफों का सामना करना पड़ रहा है. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement