13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नाइट क्रिकेट मुकाबले में केएसके टीम विजयी

प्रतिनिधि, काठीकुंडक्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप के फाइनल मुकाबले में काठीकुंड सुपर किंग्स ने बजरंग वारिर्यस को 30 रनो से पराजित कर ट्रॉफी पर अपना कब्जा कर लिया. सोशल वकर्स क्लब काठीकुंड द्वारा आयोजित फटाफट क्रिकेट के इस फार्मेट में सात ओवर के खेल में एक टीम की ओर से सात खिलाड़ी ही खेल सकते […]

प्रतिनिधि, काठीकुंडक्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप के फाइनल मुकाबले में काठीकुंड सुपर किंग्स ने बजरंग वारिर्यस को 30 रनो से पराजित कर ट्रॉफी पर अपना कब्जा कर लिया. सोशल वकर्स क्लब काठीकुंड द्वारा आयोजित फटाफट क्रिकेट के इस फार्मेट में सात ओवर के खेल में एक टीम की ओर से सात खिलाड़ी ही खेल सकते थे. नियम के अनुसार जहां बल्लेबाज छक्का मारने पर आउट दिया जाता था, वहीं गेंदबाज को भी थ्रो द्वारा गेंदबाजी करनी थी. टूर्नामेंट में कूल 16 टीमों ने भाग लिया था. टास जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए केएसके ने चंद्रप्रकाश के शानदार 41 रनो की बदौलत चार विकेट के नुकसान पर 86 रनों का लक्ष्य प्रतिद्वंद्वी टीम के सामने रखा. जवाबी पारी खेलते हुए बजरंग वारिर्यस लक्ष्य से 30 रन पीछे रह कर मुकाबला हार गयी. बेहतरीन बल्लेबाजी व बेहतर क्षेत्ररक्षण के लिए चंद्रप्रकाश को मैन ऑफ द मैच व बेस्ट फील्डर का पुरस्कार दिया गया. पूरे टूर्नामेंट के दौरान 68 रन व 4 विकेट लेने वाले आलम टीम के कप्तान नदीम को मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार दिया गया. बेस्ट बालर के लिए दीपक व बेस्ट कीपर के लिए रजक को चुना गया. जीतने वाली टीम को 1500 रूपया व ट्रॉफी और हारने वाली टीम को 1000 रुपया व ट्रॉफी प्रदान किया गया. मौके पर क्लब के अध्यक्ष राकेश कुमार, सदस्य राहुल राज, अवनीश कुमार, राजकुमार, संतोष सेन, गगन वर्मा, सुमित कुमार, उमेश, ज्ञानदीप, संजीव आदि मौजूद थे…………………………………..फोटो 12 डीएमके काठीकुंड 2ट्रॉफी के साथ एसडब्ल्यूसीसीटी 2015 की विजेता टीम.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें