23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लगाये नारे, किया हंगामा

सचिव की मनमानी के खिलाफ ग्रामीणों ने की स्कूल में तालाबंदी बासुकिनाथ : जरमुंडी प्रखंड के जोंका पंचायत अंतर्गत उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय, हेठतीनघरा के छात्र-छात्रओं एवं ग्रामीणों ने गुरुवार को स्कूल में तालाबंदी की. शिक्षा में सुधार को लेकर विद्यालय परिसर में जमकर हंगामा किया. ग्रामीणों ने कहा कि वरीय अधिकारियों की उपस्थिति में स्कूल […]

सचिव की मनमानी के खिलाफ ग्रामीणों ने की स्कूल में तालाबंदी
बासुकिनाथ : जरमुंडी प्रखंड के जोंका पंचायत अंतर्गत उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय, हेठतीनघरा के छात्र-छात्रओं एवं ग्रामीणों ने गुरुवार को स्कूल में तालाबंदी की. शिक्षा में सुधार को लेकर विद्यालय परिसर में जमकर हंगामा किया.
ग्रामीणों ने कहा कि वरीय अधिकारियों की उपस्थिति में स्कूल का ताला खोला जायेगा. ग्रामीण राजेंद्र प्रसाद यादव, विष्णु यादव, सिकंदर यादव, परशुराम यादव, गोपाल यादव, टेकलाल यादव, मनोज यादव, देवेंद्र यादव, सुधीर यादव, रंजीत कुमार, दिनदयाल महतो आदि ने स्कूल सचिव सुमित्र देवी पर अनियमितता का आरोप लगाया. स्कूल के संचालन मनमाने तरीके से करने की बात कही. पोशाक एवं छात्रवृति वितरण में भी अनियमितता बरतने का आरोप लगाया. वहीं सचिव पर विद्यालय भवन के निजी उपयोग भी बात कही.
छात्र कांग्रेस कुमार, छोटू कुमार, निशिकांत, कुंदन, सागर कुमार, अंकित, सुनील, बबलु, आशीष, नीरज, अमित, उतम, कुमोद, कविता, निशा, आरती, चंदन आदि ने बताया कि स्कूल में पढ़ाई नहीं होती है. शिक्षक बेहतर तरीके से शिक्षा नहीं देते हैं. वहीं दो साल से स्कूल में मध्याह्न् भोजन भी बंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें