17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओके :: कुसुमघाटा गांव में पेयजल संकट

प्रतिनिधि, मसलियाप्रखंड के कुसुमघट्टा गांव में गरमी के दस्तक शुरू होते ही पेयजल संकट उत्पन्न हो गया है. पेयजल एवं स्वच्छता विभाग की ओर से गांव में 13 चापानल लगाये गये थे, जिसमें से नौ चापानल खराब पड़े हैं. महज चार चापानल पर करीब ढाई हजार लोग निर्भर हैं. ग्रामीण शैलेन दास, राज कुमार गोरांई, […]

प्रतिनिधि, मसलियाप्रखंड के कुसुमघट्टा गांव में गरमी के दस्तक शुरू होते ही पेयजल संकट उत्पन्न हो गया है. पेयजल एवं स्वच्छता विभाग की ओर से गांव में 13 चापानल लगाये गये थे, जिसमें से नौ चापानल खराब पड़े हैं. महज चार चापानल पर करीब ढाई हजार लोग निर्भर हैं. ग्रामीण शैलेन दास, राज कुमार गोरांई, लालधारी सेन, मधुसूदन राय, मुन्ना बाउरी आदि ने बताया कि गांव में चार टोला है. ग्वाला टोला, भुंईयाटोला, आदिवासी टोला व बाउरी टोला में चापानल ठीक है. उस टोले के चापानल से पानी लाने के लिए जाने पर लोग झगडा करते हैं. गोराईपाड़ा, वैरागी पाडा, स्कू ल टोले में एक भी चापानल ठीक नहीं है. ग्रामीण कुआं का पानी पीने को विवश हैं. ……………………………………..फोटो-6 डीएमके /मसलिया1. खराब पड़ा चापानल2. शैलेन दास ,ग्रामीण3. लालधारी सेन, ग्रामीण4. मुन्ना बाउरी , ग्रामीण5.राज कुमार गोरांई,ग्रामीण6. मधुसुदन राय,ग्रामीण…………………………….

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें