17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

्रपेज-3// काठीकुंड में हाथी ने मचाया उत्पात, दुकानों व घरों को किया क्षतिग्रस्त

प्रतिनिधि काठीकुंडप्रखंड में पुन: हाथी के प्रवेश से लोगों में हड़कंप मच गया है. मंगलवार देर रात झुंड से बिछड़े एक हाथी ने जमकर उत्पात मचाया और वन विभाग कार्यालय के समक्ष चांदनी चौक में लगे दो गुमटी को क्षतिग्रस्त कर दिया. पीडि़त गुमटी मालिक सत्य प्रकाश गुप्ता एवं उत्तम पाल की दुकान को तोड़ते […]

प्रतिनिधि काठीकुंडप्रखंड में पुन: हाथी के प्रवेश से लोगों में हड़कंप मच गया है. मंगलवार देर रात झुंड से बिछड़े एक हाथी ने जमकर उत्पात मचाया और वन विभाग कार्यालय के समक्ष चांदनी चौक में लगे दो गुमटी को क्षतिग्रस्त कर दिया. पीडि़त गुमटी मालिक सत्य प्रकाश गुप्ता एवं उत्तम पाल की दुकान को तोड़ते हुए, हाथी तेलियाचक बाजार में घुस गया. वहां नौशाद आलम सब्जी व्यवसायी का दरवाजा तोड़ कर घर में रखे हजारों की सब्जी व मसाला बर्बाद कर दिया, इसके बाद हाथी शिबू मंडल के घर पहुंचा और उसके घर को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. भीषण गर्मी होने की वजह से लोग बाहर में ही सोये थे ऐसे में अचानक हाथी के प्रवेश से कई परिवार बाल-बाल बच गये. फारेस्टर सुरेन्द्र सिंह ने बताया कि विभाग द्वारा रात भर प्रयास कर हाथी को प्रखंड से बाहर कर दिया गया है और पीडि़त परिवारों का आवेदन विभाग में आया है. जांच के बाद उचित मुआवजा दिया जायेगा. हाथी द्वारा मचाये गये उत्पात से यहां के लोग अब भी डरे सहमे से हैं और बाजार निवासी रतजगा करने को विवश हैं. ……………………………………………फोटो 06 काठीकुंड 1 हाथी द्वारा तोड़े गये गुमटी को दिखाता युवक. …………………………………………..

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें