23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पेज-3// लीड// बिजली का कनेक्शन दिया नहीं, बिल भेजकर कनेक्शन काटने की धमकी

संवाददाता, दुमकासदर प्रखंड के रुपुबगान-जामदली के दो दर्जन परिवार इन दिनों विद्युत विभाग की कार्यशैली से परेशान हैं. इस गांव के लोगों को पिछले महीने बिजली का बिल मिला है. अधिकांश परिवारों का बिल है 1972 रुपये का. इसमें एरियर (बकाया) भी दरशाया गया है. गांव के इन सभी उपभोक्ताओं को भेजे गये विपत्र में […]

संवाददाता, दुमकासदर प्रखंड के रुपुबगान-जामदली के दो दर्जन परिवार इन दिनों विद्युत विभाग की कार्यशैली से परेशान हैं. इस गांव के लोगों को पिछले महीने बिजली का बिल मिला है. अधिकांश परिवारों का बिल है 1972 रुपये का. इसमें एरियर (बकाया) भी दरशाया गया है. गांव के इन सभी उपभोक्ताओं को भेजे गये विपत्र में राजीव गांधी ग्रामीण विद्युतिकरण योजना के तहत बीपीएल कनेक्शन और मीटर का नंबर भी अंकित है. पर न तो गांव में अब तक न तो तार पहुंचा है और न ही बिजली. हां खंभे अवश्य गाड़े गयेे हैं. बिल मिलने के बाद से ग्रामीणों के होश उड़े हुए हैं. उन्हें इस बात की चिंता खाये जा रही है कि जिस बिजली का उपभोग उन्होंने किया नहीं, उसके लिए वे भुगतान क्यों और कैसे दें?क्या लिखा है नोटिस मेंसभी विपत्रों में यह लिखा हुआ है कि ‘विद्युत विपत्र प्राप्त होते ही 15 दिनों के अंदर बकाया राशि जमा कर दें, अन्यथा आपका विद्युत संबंध विच्छेद कर दिया जायेगा. 10 अप्रैल को जारी किये गये इस बिल में जमा करने की अंतिम तिथि 27 अप्रैल लिखी गयी है.शिकायत कर चुके हैं ग्रामीणरुपुबगान-जामदली के रहनेवाले हीरालाल पांडेय, बबलू राय, रानी देवी, चंदन आदि ने बताया कि गांव में विभाग ने अब तक विद्युत आपूर्ति शुरु ही नहीं किया है, जबकि बिजली के बिल हमें मिलने लगे हैं. बिना सुविधा उपलब्ध कराये बिल भेजना सरासर मजाक है. रानी देवी के मुताबिक स्थिति कैसी है, यह पदाधिकारियों को गांव आकर देखना चाहिए. ग्रामीणों ने बताया कि उनलोगों ने विभाग में शिकायत की है, लेकिन अब तक कोई पहल नहीं हुई. जो बिजली का खंभा अभी गांव में लगा है, उसे भी लगे महज तीन-चार महीने ही हुए हैं.————————-फोटो3-दुमका-बिजली-1/23-दुमका-बिजली-ग्रामीण/1/2/3/4—————-

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें