प्रतिनिधि, शिकारीपाड़ा दुमका-रामपुरहाट रेलमार्ग पर अवस्थित पिनरगडि़या स्टेशन से दो बच्चों को बहला-फुसला कर ले जा रहे दो व्यक्तियों को ग्रामीणों ने ‘बच्चा चोर’ कह कर धर दबोचा और फिर उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया. दोनों बच्चों को भी पुलिस शिकारीपाड़ा थाना ले आयी है. बताया जा रहा है कि सरसडंगाल गांव के बुद्धिनाथ हेंब्रम एवं संदीप किस्कू को पश्चिम बंगाल के बर्धमान जिले के लोबाहाट-तालपोखर का शिवदास हांसदा एवं राम किस्कू बहला-फुसला कर पिनरगडि़या स्टेशन ले गया था. जहां से दोनों बच्चों को वह ट्रेन में बिठाकर ले जाने वाला था. इसी दौरान कुरुमतांड़ गांव के ग्रामीणों की नजर इन दोनों मासूम बच्चों पर पड़ी और बुद्धिनाथ व संदीप किस्कू को उनलोगों ने पहचान लिया.
दोनों शख्स को पकड़ कर लोगों ने जब पूछताछ करना शुरू किया, तो उन दोनों ने कई बार अपना ठिकाना अलग-अलग बताया, लिहाजा थाना को सूचित किया गया और पुलिस उन्हें पकड़ कर थाना ले आयी. ‘दो बच्चों को गलत ढंग से ले जाने का प्रयास किये जाने का मामला सामने आया है और ग्रामीणों ने उन बच्चों को ले जाने वाले दोनों शख्स को पकड़ कर पुलिस के हवाले किया है. पुलिस मामले में पड़ताल कर रही है कि इन दोनों व्यक्तियों का बच्चों को कहां किस उद्देश्य से ले जा रहा था. इनका नेटवर्क किससे जुड़ा हुआ है.