प्रतिनिधि, रामगढ़ प्रखंड अंतर्गत बंदरजोड़ा पंचायत के कनहारा गांव के नदी में विशेष प्रमंडल दुमका द्वारा चार करोड़ की राशि से निर्माणाधीन 7 स्पेन पुल में घोर अनियमितता बरती जा रही है. संवेदक द्वारा पुल के दोनों किनारे लोकल एरिया के पहाड़ से जर्जर स्टोन बोल्डर से गार्डवाल बनाया जा रहा है. जबकि स्टीमेट अनुसार 20 किलोमीटर दूरी तक ब्लैक स्टोन बोल्डर से गार्डवाल बनाया जाना है. सारे कानून को ताक पर रखकर बंदरजोड़ा, नोखैता पहाड़ से ब्लास्टिंग करा कर जर्जर बोल्डर को 7 स्पेन पुल के दोनों किनारे गार्डवाल बनाये जा रहा है. इस पुल का शिलान्यास वर्ष 2013 में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन व सांसद शिबू सोरेन द्वारा किया गया था. स्थानीय लोगों का मानना है कि जर्जर बोल्डरों से बनाये जा रहे इन गार्डवाल की गुणवत्ता की गारंटी नहीं दी जा सकती है और साधारण बाढ़ में भी येे बह जायेगा. महत्वाकांक्षी योजना के तहत इस पुल के निर्माण हो जाने से ठाड़ीहाट, कन्हारा, कुशीयान, कड़बिंधा, नोखैता, धावा, सिंदुरिया, मुनीदुमा आदि गांवों को इसका लाभ मिलेगा. ————————–‘कन्हारा पुल के दोनों किनारे बनाये जा रहे गार्डवाल में लोकल पत्थर लगने की मुझे कोई सूचना नहीं मिली है, अगर लगा है, तो कार्रवाई होगी’विजेंद्र कुमार, विशेष प्रमंडलीय एक्सक्यूटिव अभियंता’स्टीमेट में 20 किलोमीटर रेंज तक ही ब्लैक स्टोन लगाने के प्रावधान है, लेकिन 20 किलोमीटर में लीज में नहीं होने के कारण इस पुल के दोनों किनारे में लोकल पत्थर लग रहे हैं.’सुनील कुमार, कनीय अभियंता…………………………………फोटो 03 रामगढ़ 3 पुल पर बनाया जा रहा गार्डवाल………………………………
BREAKING NEWS
अवैध पत्थरों से बनाया जा रहा पुल का गार्डवाल
प्रतिनिधि, रामगढ़ प्रखंड अंतर्गत बंदरजोड़ा पंचायत के कनहारा गांव के नदी में विशेष प्रमंडल दुमका द्वारा चार करोड़ की राशि से निर्माणाधीन 7 स्पेन पुल में घोर अनियमितता बरती जा रही है. संवेदक द्वारा पुल के दोनों किनारे लोकल एरिया के पहाड़ से जर्जर स्टोन बोल्डर से गार्डवाल बनाया जा रहा है. जबकि स्टीमेट अनुसार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement