प्रतिनिधि, रानीश्वरमैट्रिक की परीक्षा में दुमका जिला टॉपर बने संदीप सेन की दिली ख्वाहिश सिविल इंजीनियर बनने की है़ सदर प्रखंड के रानीबहाल उच्च विद्यालय से मैट्रिक की परीक्षा में 459 नंबर लाकर संदीप जिला टॉपर बना है़ इस सफलता का श्रेय उसने अपने माता पिता के अलावा रानीबहाल उच्च विद्यालय के शिक्षक सुमन दत्त, शिक्षिका अनिमा खां व प्रियदर्शिनी देहरी तथा अपने ट्यूशन शिक्षक संजीव पाल, पार्थ महतो व अनुज मिश्रा को दिया है. संदीप सेन का पालन पोषण अति साधारण परिवार में हुआ है. मां प्रतिमा सेन व पिता अरधेंदु सेन ने बताया कि बेटे को आगे पढ़ाने की इच्छा जरूर है पर हमारी आर्थिक स्थिति कमजोर है़ परिवार का सारा खर्च एक छोटे से दुकान के भरोसे चल रहा है. छोटी सी जगह पर रहकर जिला टॉपर बनने से संदीप के माता पिता काफी खुश है़ं………………………….फोटो 28 डीएमके/रानीश्वर 1 व 2संदीप को मिठाई खिलाते माता व पिता.——————–शुभदीप बैंक मैनेजर व गौरव बनना चाहता है डॉक्टरप्रतिनिधि,रानीश्वररानीबहाल उच्च विद्यालय से जिला टॉप टेन में से चौथा स्थान प्राप्त करने वाले शुभदीप पाल बैंक मैनेजर व पांचवा स्थान प्राप्त करनेवाले गौरव पाल डॉक्टर बनना चाहता है़ उसने अपनी मैट्रिक की परीक्षा में बेहतर परिणाम का श्रेय अपने स्कूल के शिक्षकों को दिया है़ रानीबहाल में मात्र तीन शिक्षक रहने के बावजूद अच्छी रिजल्ट होने पर अभिभावकों ने भी खुशी जाहिर की है़………………………….फोटो 28 डीएमके/रानीश्वर 4 व 5शुभदीप पाल व गौरव पाल
रिजल्ट/ जिला टॉपर संदीप बनेगा सिविल इंजीनियर
प्रतिनिधि, रानीश्वरमैट्रिक की परीक्षा में दुमका जिला टॉपर बने संदीप सेन की दिली ख्वाहिश सिविल इंजीनियर बनने की है़ सदर प्रखंड के रानीबहाल उच्च विद्यालय से मैट्रिक की परीक्षा में 459 नंबर लाकर संदीप जिला टॉपर बना है़ इस सफलता का श्रेय उसने अपने माता पिता के अलावा रानीबहाल उच्च विद्यालय के शिक्षक सुमन दत्त, […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement