Advertisement
नेशनल हाई स्कूल : अनुराधा व चंदन बने विद्यालय टॉपर
दुमका : प्लस टू नेशनल उच्च विद्यालय की छात्र अनुराधा भारती ने इंटरमीडिएट के विज्ञान संकाय में सर्वाधिक 421 अंक लाकर और मैट्रिक के छात्र चंदन शर्मा ने 416 अंक लाकर विद्यालय टॉपर बनने का गौरव हासिल किया है. परीक्षा परिणाम जारी होने पर प्राचार्य अजय कुमार गुप्ता एवं प्रभारी सुभाष चंद्र सिंह ने छात्र […]
दुमका : प्लस टू नेशनल उच्च विद्यालय की छात्र अनुराधा भारती ने इंटरमीडिएट के विज्ञान संकाय में सर्वाधिक 421 अंक लाकर और मैट्रिक के छात्र चंदन शर्मा ने 416 अंक लाकर विद्यालय टॉपर बनने का गौरव हासिल किया है.
परीक्षा परिणाम जारी होने पर प्राचार्य अजय कुमार गुप्ता एवं प्रभारी सुभाष चंद्र सिंह ने छात्र छात्राओं को सफलता के लिए बधाई दी और कहा कि इस वर्ष भी यहां के छात्रों ने सर्वाधिक अंक लाकर विद्यालय को गौरवान्वित किया है. साथ ही उन्होंने इसी विद्यालय से प्रदीप मंडल, राइन खातून (392), नसीब इफ्फत (386), राहुल आनंद (332), नुपूर कुमारी (347), अंबिका भारती (346) अंक प्राप्त करने पर बधाई दी और उज्जवल भविष्य की कामना की है.
मैट्रिक में स्टेट टॉपर रही थी अनुराधा
वर्ष 2013 में मैट्रिक की परीक्षा में अनुराधा स्टेट टॉपर रही थीं. इस बार वे विज्ञान संकाय में अपने स्कूल में टॉप पर है. सिविल सर्विसेस में जाना चाहती है. वह दुमका प्रखंडके कमरडीहा निवासी दिनेश प्रसाद साह की पुत्री है. उसने अपने इस सफलता का श्रेय अपने माता पिता एवं गुरूजनों को दिया है.
कंप्यूटर इंजीनियर बनना चाहता है चंदन
सोमवार को जारी हुए परीक्षा परिणाम में शीर्ष पर रहे चंदन शर्मा आगे की पढ़ाई साइंस विषय से कर कंप्यूटर इंजीनियर बनना चाहता हैं. चंदन ने हिंदी में 70, अंगरेजी में 81, गणित में 92, साइंस में 86, सामाजिक विज्ञान में 87 एवं संस्कृत में 67 अंक प्राप्त किया है.
आनंद बने टॉपर, रजनीश भी टॉप टेन में
दुमका शहर के ही रहने वाले द्वारका प्रसाद एवं श्यामफूल देवी के पुत्र आनंद कुमार का सपना एक सफल इनसान बनने की है. वह इंजीनियर बनना चाहता है. उसकी इस सफलता से परिवार के तमाम सदस्यों में खुशी की लहर है. वहीं इसी स्कूल में पढ़ने वाले मदन सिंह एवं अंजना देवी के पुत्र रजनीश आनंद भी टॉप टेन में हैं. इन विद्यार्थियों की सफलता पर विद्यालय के प्राचार्य अशोक कुमार साह, शिक्षिका पूर्णिमा पांडेय, सेवानिवृत्त शिक्षक दिवाकर महतो सहित अन्य ने आनंद की इस उपलब्धि पर प्रसन्नता जताई है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement